उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

नहीं सुधरी टाटा कंपनी..धीमे कार्य के कारण आधी लाईन ही डल पार्ई

  • पिछले साल कोरोना के कारण मजदूर नहीं मिलने का किया था कंपनी ने बहाना-मेन लाईन का काम भी अधूरा

उज्जैन। पिछले करीब साढ़े 3 साल से टाटा प्रोजेक्ट कंपनी शहर में सीवरेज लाइन डालने का काम कर रही है। अधिकारियों ने कोरोना कफ्र्यू के दौरान तेजी से काम करने का दावा किया था और तब भी मात्र 4 किलोमीटर के दायरे में ही लाईन के लिए खुदाई की थी। हालात सामान्य होने के बाद भी कंपनी के काम करने के हालात नहीं सुधरे हैं। अभी भी लाईन डालने का लगभग 50 फीसदी काम बचा है। उल्लेखनीय है कि आज से लगभग साढ़े 3 साल पहले टाटा प्रोजेक्ट कंपनी ने शहर में पहले चरण में 33 वार्डों में 439 किलोमीटर लंबी भूमिका सीवरेज लाइन डालने का काम शुरू किया था। काम में सुस्ती के चलते पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने से पहले तक टाटा कंपनी करीब 170 किलोमीटर लंबी लाइन ही पूरे शहर में बिछा पाई।


यह काम भी कंपनी में अभी तक आधा अधूरा ही किया है। इधर 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक उज्जैन शहर और जिले में कोरोना कफ्र्यू लगा था। इसकी शुरुआत में टाटा कंपनी ने दावा किया था कि कफ्र्यू के कारण शहर की सड़कें सुनी रहेंगी और लाइन डालने के लिए खुदाई का काम तेजी से हो सकेगा। इस दावे के साथ जाए गोपाल मंदिर, नई सड़क, टॉवर चौक इलाकों की मुख्य सड़कों को खोदना शुरू कर दिया था। तब कंपनी द्वारा मात्र 4 किलोमीटर की खुदाई कर पाई थी, वहीं ट्रंक लाइन डालने का काम भी भूखी माता क्षेत्र में चालू किया था। यह काम भी लॉकडाउन के पहले 50 प्रतिशत हुआ था। तब कंपनी की ओर से काम धीमा होने के पीछे लॉकडाउन के कारण मजदूर नहीं मिलने का बहाना बनाया गया था लेकिन इस साल हालात सामान्य हो चुके हैं, फिर भी कंपनी अभी तक 439 किलोमीटर में से 223 किलोमीटर की पाईप लाईन ही शहर में बिछा पाई है। इसके साथ ही ट्रंक मेन पाईप लाइन भी अभी तक 9.94 किलोमीटर के दायरे में बिछ पाई है, जबकि यह लाईन 15 किलोमीटर लंबी डलना है। सुरासा में बन रहे सीवरेज प्लांट का काम भी लाईन के साथ-साथ धीमा चलता रहा है। अभी भी यहाँ 10 प्रतिशत से ज्यादा काम शेष रह गया है। उल्लेखनीय है कि काम में लापरवाही और ढिलाई बरतने के कारण नगर निगम कंपनी पर अभी तक 3 करोड़ की पेनल्टी भी लगा चुकी है।

Share:

Next Post

महाकाल दर्शन कर सिंहस्थ क्षेत्र का दौरा करने निकले अखाड़ा परिषद अध्यक्ष

Mon Apr 11 , 2022
साल 2018 में चिन्हित किए जा चुके 500 से ज्यादा अतिक्रमणों सहित सांवराखेड़ी, जीवनखेड़ी क्षेत्र का दौरा करेंगे उज्जैन। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविन्द्रपुरी महाराज ने आज सुबह साढ़े 10 बजे के करीब भगवान महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद वे सिंहस्थ मेला क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण और अतिक्रमणों का जायजा लेने निकल […]