img-fluid

टाटा ने लॉन्च किया नेक्सन इलेक्ट्रिक एसयूवी का रेड डार्क एडिशन, 40 मिनट में होगी फुल चार्ज

January 18, 2025

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली नेक्सन इलेक्ट्रिक एसयूवी (Nexon Electric SUV) का रेड डार्क एडिशन ऑटो एक्सपो में पेश किया है. टाटा मोटर्स के अनुसार नेक्सन इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 489 किमी तक दौड़ सकती है. इसके साथ ही AC चार्जर से ये इलेक्ट्रिक एसयूवी को केवल 40 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.

अगर आप जल्द ही नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको नेक्सन इलेक्ट्रिक एसयूवी के रेड डार्क एडिशन के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. यहां हम आपको नेक्सन ईवी के रेड डार्क एडिशन के बारे में पूरी डिटेल बता रहे हैं.


नेक्सन ईवी के रेड डार्क एडिशन में कई कॉस्मेटिक चेंज किए गए हैं. इस गाड़ी का एक्सटीरियर पेंट कार्बन ब्लैक शेड में दिया गया है. इस कार के फ्रंट में पियानो ब्लैक ग्रिल लगाई गई है, जिस पर टाटा के लोगो को और भी ज्यादा डार्क किया गया है. टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर रेड शेड में दिया गया है. इस कार में लगे पैनोरमिक सनरूफ और फ्रंक में भी बदलाव किया गया है.

नेक्सन के रेड डार्क एडिशन में Arade.ev की तरह फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में व्हीकल-टू-व्हीकल और व्हीकल-टू-लोड टेक्नोलॉजी लगाई गई है. नेक्सन ईवी में 360-डिग्री कैमरा, JBL ऑडियो सिस्टम और 12.3-इंच की स्क्रीन के साथ ही कई और फीचर्स भी इस कार में दिए गए हैं.

नेक्सन ईवी रेड डार्क एडिशन में कंपनी ने 45kw का बैटरी पैक दिया है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 489 किमी की दूरी तय कर लेती है. वहीं अगर आप इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को AC चार्जर से चार्ज करेंगे तो ये 6 घंटे में चार्ज होगी. वहीं फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक एसयूवी केवल 40 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है.

नेक्सन ईवी के इस एमपावर्ड+ 45 रेड डार्क एडिशन की कीमत 17.19 लाख रुपये रखी गई है. इस न्यू एडिशन का एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर भी लोगों को अपनी ओर खींच सकता है.

Share:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

Sat Jan 18 , 2025
महाकुंभ नगर । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने प्रयागराज महाकुंभ में (In Prayagraj Mahakumbh) आस्था की डुबकी लगाई (Took dip of faith) । इससे पहले शनिवार को यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर और नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved