टेक्‍नोलॉजी

ट्विन सिलेंडर के साथ मार्केट में उतरी Tata Punch CNG, यहां मिलेगी कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल

नई दिल्ली। Tata motors ने अपनी अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच का सीएनजी वेरिएंट (Tata Punch iCNG) को मार्केट में उतार दिया है। कंपनी ने इस कार को 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इस लॉन्च के साथ, पंच टाटा के लाइनअप में टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज़ के बाद सीएनजी डेरिवेटिव पाने वाला चौथा मॉडल बन गया है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इस सीएनजी एसयूवी की कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल।

वेरिएंट और कीमत
टाटा पंच सीएनजी को कंपनी ने तीन ट्रिम्स में उतारा है जिसमें पहला प्योर, दूसरा एडवेंचर और तीसरा एक्मिप्लश्ड है। सीएनजी वेरिएंट अपने नियमित पेट्रोल-संचालित समकक्षों की तुलना में 1.61 लाख रुपये तक का ज्यादा कीमत वाली है। दिलचस्प बात यह है कि टाटा टॉप-स्पेक क्रिएटिव ट्रिम पर सीएनजी वेरिएंट पेश नहीं कर रहा है। इसके अलावा, पंच iCNG के एडवेंचर और एक्म्पलिश्ड ट्रिम्स को वैकल्पिक पैकेज के साथ पेश किया जाएगा।

इंजन स्पेसिफिकेशन
टाटा पंच iCNG मौजूदा पंच के समान तीन सिलेंडर वाले 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जिसे विशेष रूप से पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सीएनजी मोड में यह इंजन 72.4 बीएचपी की पावर और 103 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जबकि पेट्रोल पर यह इस इंजन से 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट होता है।


टाटा के लाइनअप में अन्य सीएनजी मॉडलों की तरह, पंच iCNG को भी एडवांस सिंगल ईसीयू के सौजन्य से सीधे सीएनजी मोड में शुरू किया जा सकता है। इसमें अल्ट्रोज़ iCNG से ट्विन-सिलेंडर सेटअप लिया गया है जो एक बड़े 60-लीटर CNG टैंक को दो बराबर हिस्सों में विभाजित किया गया है। इन दोनों सिलेंडरों को बूट फ्लोर के नीचे छिपा दिया गया है, जिससे बूट के लिए अधिक स्पेस मिलता है।

नए जोड़े गए फीचर्स
पंच iCNG और मौजूदा पेट्रोल पंच के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई महत्वपूर्ण अंतर नहीं है, सिवाय बाद वाले से अलग करने के लिए पूर्व में ‘iCNG’ बैचों को छोड़कर। हालांकि, टाटा मोटर्स ने अपनी इस कार में काफी कम सुविधाएं जोड़ी हैं। इनमें वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट सीट आर्मरेस्ट, यूएसबी सी टाइप चार्जर और शार्क फिन एंटीना शामिल हैं। इन फीचर्स के साथ टाटा मोटर्स ने पंच के पेट्रोल वेरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एक्सप्रेस कूल और वन-टच अप ड्राइवर विंडो जैसी सुविधाएं भी जोड़ी हैं।

पंच iCNG में दी जाने वाली अन्य उल्लेखनीय विशेषताओं में स्वचालित प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, एक हरमन ऑडियो सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, ऊंचाई समायोज्य ड्राइवर की सीट, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील के अलावा कई फीचर्स को दिया गया है।

Share:

Next Post

स्विट्जरलैंड ने नए ग्रुप वीजा आवेदनों पर अक्टूबर तक के लिए रोक लगाई

Sat Aug 5 , 2023
– इंदौर सहित देश से जाने वाले लाखों पर्यटक परेशान – आवेदनों की बड़ी संख्या को देखते हुए नए आवेदनों पर रोक इंदौर (Indore)। इंदौर सहित देश से यूरोप टूर पर जाने की तैयारी करने वाले पर्यटकों को यूरोप के सबसे सुंदर देशों में से एक स्विट्जरलैंड जाने में परेशानी आ सकती है। स्विट्जरलैंड सरकार […]