इंदौर न्यूज़ (Indore News)

स्विट्जरलैंड ने नए ग्रुप वीजा आवेदनों पर अक्टूबर तक के लिए रोक लगाई

  • – इंदौर सहित देश से जाने वाले लाखों पर्यटक परेशान
  • – आवेदनों की बड़ी संख्या को देखते हुए नए आवेदनों पर रोक

इंदौर (Indore)। इंदौर सहित देश से यूरोप टूर पर जाने की तैयारी करने वाले पर्यटकों को यूरोप के सबसे सुंदर देशों में से एक स्विट्जरलैंड जाने में परेशानी आ सकती है। स्विट्जरलैंड सरकार ने भारत और चीन से ग्रुप में आने वाले पर्यटकों के नए वीजा आवेदनों पर अक्टूबर तक रोक लगा दी है। इस दौरान जो लोग पहले से आवेदन कर चुके हैं, वे तो जा सकेंगे, लेकिन अब नए आवेदन नहीं हो सकेंगे। स्विस सरकार ने ऐसा लगातार बढ़ रहे आवेदनों की संख्या को देखते हुए किया है। इससे देश के लाखों पर्यटक परेशान हैं।

हाल ही में स्विस दूतावास द्वारा इसकी जानकारी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि अक्टूबर तक नए ग्रुप वीजा आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अक्टूबर बाद एक बार फिर नए आवेदनों को लेना शुरू कर दिया जाएगा। बताया गया है कि बड़ी संख्या में नए वीजा आवेदन और सीमित स्टाफ के कारण यह निर्णय लिया गया है। ट्रेवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र खरे ने बताया कि इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों से ही हर माह 8 हजार से ज्यादा पर्यटक यूरोप टूर पर जाते हैं। इसमें पर्यटन का प्रमुख केंद्र स्विट्जरलैंड भी होता है और ज्यादातर यात्री सीधे यहीं जाना चाहते हैं। ऐसे यात्री जो बड़ी ट्रेवल कंपनियों के माध्यम से बड़े टूर ग्रुप के रूप में जाते हैं, उन्हें इस निर्णय से परेशानी होगी। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना ग्रुप के सामान्य रूप से जाने वाले आवेदकों के आवेदनों पर रोक नहीं लगाई गई है। वे आसानी से जा सकते हैं।


दूसरे देश का विजा लेकर जा सकते हैं स्विटजरलैंड
फेडरेशन के कोषाध्यक्ष अमोल कटारिया ने बताया कि यूरोप जाने के लिए शेंगेन वीजा की जरूरत होती है, जिसमें यूरोप के 27 देशों की यात्रा की जा सकती है। इस वीजा के लिए नियम कहते हैं कि यात्री जिस देश में सबसे ज्यादा दिन रहने वाला है, उसे उस देश का वीजा लेना होगा, वहीं अगर दो या दो से ज्यादा देशों में समान दिन रहने वाला है तो जिस देश में वह फ्लाइट से पहुंचने वाला है, उसे उस देश का वीजा लेना होगा। ऐसे में पर्यटक स्विट्जरलैंड के बजाए दूसरे देश जैसे फ्रांस आदि का वीजा लेकर वहां से स्विट्जरलैंड भी जा सकते हैं।

Share:

Next Post

दिनेश कार्तिक ने इस गेंदबाज की तारीफ के बांधे पुल, विराट कोहली वर्ल्ड कप में कर चुके हैं उसी गेंदबाज की धुनाई

Sat Aug 5 , 2023
डेस्‍क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख गेंदबाज हारिस रऊफ इन दिनों वर्ल्ड क्रिकेट में एक नई सनसनी बन चुके हैं। फिलहाल हारिस रऊफ इंग्लैंड में द मेन्स हंड्रेड 2023 टूर्नामेंट में खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं। एशिया कप 2023 से पहले यह पाकिस्तानी गेंदबाज भारत के लिए चुनौती साबित करने वाला गेंदबाज नजर आ रहा […]