भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

ऊर्जाधानी में नई कोयला खदान की तलाश करेगी टाटा स्टील

  • कोयला मंत्रालय स्तर से कंपनी को दी गई जिम्मेदारी

भोपाल। सिंगरौली जिले में शीघ्र दूसरे कोल खदानों की तलाशकी जाएगी 7 कोयला खनन में निजी कंपनियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक ओर जहां नए कोल ब्लॉक का आवंटन जारी है, वहीं दूसरी ओर से भूगर्भ में छिपी कोयला खनिज की तलाश के लिए भी कवायद तेज की जा रही है। नए कोयला खदानों के तलाश की जिम्मेदारी कोयला मंत्रालय ने टाटा स्टील को दी है। अधिकारियों के मुताबिक टाटा स्टील सिंगरौली के अलावा प्रदेश के दूसरे जिलों सहित अन्य राज्यों में कोल ब्लॉक को खोजने का काम करेगी। साथ ही खनन की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। इस कंपनी को मंत्रालय स्तर से कोल माइनिंग की मंजूरी दी गई है। कोयला उत्पादन को जल्द से जल्द बढ़ाने की मंशा से कंपनी को तीन वर्ष का समय दिया गया है। इन तीन वर्षों में कंपनी का प्रदर्शन संतोषजनक रहा तो अनुबंध की अवधि बढ़ाई जाएगी। नए कोल ब्लॉक मिलने से कोयला उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी।


डोंगरी ताल-2 कोल ब्लॉक की नीलामी शुरू
इधर, बंधा और घिरौली कोल ब्लॉक का आवंटन प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंत्रालय स्तर पर डोंगरी ताल-2 के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। 1392 हेक्टेयर क्षेत्र वाली इस ब्लॉक में आधा दर्जन गांवों के प्रभावित होने की संभावना है। फिलहाल इस कोल ब्लॉक के लिए केवल एक कंपनी अमलताल एविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने इच्छा जताई है और नीलामी प्रक्रिया में शमिल हुई है। वही सिंगरौली में संचालित एनसीएल की कोल खदानों में प्रवेश सामान्यतया मुश्किल है। अधिकारियों व कर्मचारियों को भी कंपनी की ओर से जारी पास के जरिए ही खदान में जाने की अनुमति दी जाती है, लेकिन आने वाले दिनों में आमलोग भी खदानों न केवल प्रवेश पा सकेंगे। बल्कि वहां कोल खनन की प्रक्रिया से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा। एमपी टूरिज्म व एनसीएल के बीच हुई समझौते के बाद इस इलाके में पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।

Share:

Next Post

Rohit Sharma को Teem India के लिए मिला ये बेहद खतरनाक खिलाड़ी, श्रीलंका की टीम में फैली दहशत

Mon Mar 7 , 2022
नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी मिल गया है, जो उसे लगभग हर मैच में जीत दिला रहा है. ये खिलाड़ी जब भी पिच पर कदम रखता है, तो अपनी तूफानी बैटिंग से टीम इंडिया (Team India) को हारी हुई बाजी भी […]