व्‍यापार

Tata Steel का प्रॉफिट दिसंबर तिमाही के दौरान दोगुना से अधिक बढ़ा

नई दिल्‍ली । टाटा  स्टील (Tata Steel ) और रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं. टाटा स्टील (Tata Steel ) का प्रॉफिट दिसंबर तिमाही के दौरान दोगुना से अधिक बढ़ा है. वहीं कंपनी की आय में भी तेज बढ़त देखने को मिली है. कंपनी के मुताबिक कोविड (Covid) का असर घटने के साथ मांग बढ़ने का फायदा कंपनी को मिला है.

वहीं दूसरी तरफ दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही रिलायंस कैपिटल (Reliance capital) का तिमाही के दौरान घाटा गिरावट के साथ आधे से भी कम पर आ गया है. कंपनी की तिमाही के दौरान आय में भी गिरावट देखने को मिली है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर 2021 में रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल को हटा दिया था और नागेश्वर राव वाई को इसका प्रशासक नियुक्त किया था

प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने कहा कि दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक बढ़कर 9,598.16 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने इससे एक साल पहले की इसी अवधि में 4,010.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. इसी तरह अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कुल आय भी बढ़कर 60,842.72 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 42,152.87 करोड़ रुपये थी. कंपनी का खर्च सालाना आधार पर 36,494.91 करोड़ रुपये से बढ़कर 48,666.02 करोड़ रुपये हो गया.


एक अलग बयान में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कच्चे इस्पात का उत्पादन बढ़कर 77.6 लाख टन हो गया, जो इससे एक साल पहले इसी अवधि में 77.4 लाख टन था. टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा कि लगातार आर्थिक पुनरूद्धार के साथ घरेलू इस्पात की मांग में सुधार आने लगा है. उन्होंने कहा कि कंपनी अपने उत्पादों के पोर्टफोलियो को बढ़ाने और बुनियादी ढांचा तथा खुदरा आवास जैसे क्षेत्रों में खासतौर से जोर देगी.

दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही रिलायंस कैपिटल का दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 1,759 करोड़ रुपये रह गया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 3,966 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. हालांकि घाटा सितंबर 2021 में खत्म तिमाही के मुकाबले बढ़ गया है, तब कंपनी को 1,156 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

रिलायंस कैपिटल ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 4,083 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की आय 4,890 करोड़ रुपये से कम है. दिसंबर 2021 की तिमाही में कंपनी का खर्च 5,658 करोड़ रुपये रहा जो उसकी कमाई से ज्यादा है. दिसंबर 2020 में उसका खर्च 8,662 करोड़ रुपये और सितंबर 2021 में खत्म तिमाही में 6,981 करोड़ रुपये था.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नवंबर 2021 में रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल को हटा दिया था और नागेश्वर राव वाई को इसका प्रशासक नियुक्त किया था. प्रशासक के काम में सहायता के लिए तीन सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन किया गया था. दिसंबर माह की शुरुआत में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण के आदेश के बाद कंपनी के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू की गई थी.महामारी से पहले ये आंकड़ा 11.18 लाख करोड़ रुपये था, जो कि कलेक्शन का उच्चतम स्तर है.

 

Share:

Next Post

कार्रवाई: SBI से जुड़ी बोली में हेराफेरी पर CCI ने ठोंका 1.29 करोड़ का जुर्माना

Sat Feb 5 , 2022
नई दिल्ली। प्रतिस्पर्धा आयोग ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखाओं, कार्यालयों और एटीएम के लिए साइनेज की आपूर्ति से जुड़ी बोली की हेराफेरी में सात संस्थाओं व उनके नौ अधिकारियों पर 1.29 करोड़ का जुर्माना लगाया है। जुर्माने के अलावा सीसीआई ने उन्हें प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं से बचने का निर्देश दिया है। इन नौ अधिकारियों […]