जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

पास कराने के एवज में शिक्षक ने मांगी रिश्वत, वीडियो वायरल!

  • माढोताल स्थित आदर्श आईटीआई का मामला

जबलपुर। एक शिक्षक द्वारा छात्रों को पास कराने के एवज में रिश्वत लेने का मामले सामने आया है। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें कुर्सी पर बैठे एक शख्स को कोई पैसे देते हुए दिख रहा है और वह पैसे कम होने पर भी मामला निबटाने के लिए रिक्वेस्ट कर रहा है। दरअसल यह वीडियो शासकीय आदर्श आईटीआई कॉलेज का है जहां वीडियो में दिख रहा शख्स शिक्षक के रूप में पदस्थ है। जिसमें शिक्षक द्वारा छात्रों से पास करने के एवज में रिश्वत ली जा रही है। जानकारी के मुताबिक आईटीआई कॉलेज में पदस्थ ट्रेनिंग ऑफि सर आर के द्विवेदी ने छात्रों को परीक्षा में पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी और छात्रों ने बकायदा पैसे भी दिए लेकिन कई छात्र परीक्षा में फेल हो गए जिसके बाद छात्रों ने ही ट्रेनिंग ऑफि सर के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल कर दिया। बहरहाल यह वीडियो कब का है और अभी तक इस मामले में क्या कार्यवाही हुई यह पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस मामले के उजागर होने के बाद अब शिक्षण संस्थानों में पैसों के लिए छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।



गुस्साए छात्रों ने बनाया वीडियो
जानकारी के मुताबिक इस मामले का वीडियो छात्रों द्वारा बनाया गया है जिसमें आईटीआई में ट्रेनिंग ऑफि सर सर्वेयर के पद पर पदस्थ आरके द्विवेदी द्वारा उपस्थिति बढ़ाने एवं परीक्षा में पास करने के एवज में मांगी गई थी। जिसके बाद पैसा लेने के बाद भी छात्रों को नहीं किया गया। गुस्साए छात्रों ने रिश्वत का वीडियो बनाकर किया वायरल कर दिया है।

Share:

Next Post

पुलवामा आतंकी हमले पर राज्यपाल मनोज सिन्हा का बड़ा बयान, बोले- सेना 360 डिग्री अप्रोच के...

Mon Feb 27 , 2023
पुलवामा: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर यहां के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा बल हालात को काबू करने के लिए 360 डिग्री अप्रोच के साथ काम कर रहे हैं. आतंकी ने एक 40 वर्षीय कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसकी उन्होंने […]