खेल

टीम इंडिया के कप्तान 3 बांग्लादेशी खिलाड़ियों से भिड़े, बीच मैच में जमकर हुई बहस

नई दिल्ली: अगर सीनियर इंटरनेशनल क्रिकेट (senior international cricket) में भारत और पाकिस्तान की टक्कर (India and Pakistan clash) का हर फैन को इंतजार रहता है, वहीं अंडर-19 लेवल (Under-19 level) पर ये माहौल भारत-बांग्लादेश (India-Bangladesh) को लेकर बनता जा रहा है. वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल (world cup 2020 final) में हुई गर्मा-गर्मी के बाद से ही खिलाड़ियों के टकराव की आशंका बनी रहती है और साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में ये टक्कर देखने को मिल ही गई. टूर्नामेंट में अपना पहला ही मैच खेल रहे भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच बहस हो गई. टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन अकेले 3 बांग्लादेशी खिलाड़ियों से भिड़ गए.

पोचेफस्ट्रूम में शनिवार 19 जनवरी डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया ने छठा खिताब के लिए अभियान की शुरुआत करने मैदान पर उतरी. टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश की चुनौती थी. बांग्लादेश ने भारत को ही 2020 के फाइनल में हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था. उस फाइनल मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों में टकराव हो गया था और माहौल गंभीर होने लगा था, जिसे बीच-बचाव के बाद शांत कराया गया. इस बार भी दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने जज्बातों को काबू में नहीं रख सके.


इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की. शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय कप्तान उदय सहारन ने ओपनर आदर्श सिंह के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ही बांग्लादेस के लिए आफत बन रहे थे और ऐसे में बांग्लादेशी गेंदबाज आरिफुल इस्माम किसी बात पर अपना आपा खो बैठे. उन्होंने भारतीय कप्तान को कुछ कहा और बस दोनों में जुबानी जंग शुरू हो गई. आरिफुल के साथ बांग्लादेशी कप्तान माहफुजुर रब्बी भारतीय कप्तान की ओर बढ़े, जो अपनी जगह पर डटे रहे.

हालात बेकाबू होता देख अंपायर ने बीच-बचाव किया और दोनों को अलग किया. फिर भी आरिफुल इस्माल जाते-जाते भी कुछ बोलते रहे. फिर एक और बांग्लादेशी खिलाड़ी ने उदय को कुछ कहा तो युवा भारतीय कप्तान ने उसे भी जवाब दिया. अंपायर ने उस खिलाड़ी को भी हटने को कहा और फिर भारतीय कप्तान से बात करते हुए उन्हें शांत करवाया.

मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए. बांग्लादेशी गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया. सिर्फ 31 रन तक ही भारत ने 2 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद उदय और आदर्श के बीच 116 रनों की साझेदारी हुई. दोनों ने अर्धशतक जमाए. आदर्श ने 76 और उदय ने 64 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए पेसर मारूफ मृधा ने 43 रन देकर 5 विकेट झटके.

Share:

Next Post

22 जनवरी को AIIMS में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान

Sat Jan 20 , 2024
नई दिल्ली: अयोध्या (Ayodhya) में अगले हफ्ते 22 जनवरी (22 january) को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा (Prana Pratishta) को लेकर केंद्र और कई राज्यों की सरकार (Central and many state governments) की ओर से आधे दिन के अवकाश का ऐलान किया गया है. साथ ही कई निजी कंपनियों की ओर से भी इस दिन अपने-अपने […]