मध्‍यप्रदेश

भोपाल के बड़ा तालाब में दिखाई गई श्री राम और अयोध्या के मंदिर की झलक, रौशन होंगे 51000 दीपक

भोपाल: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव (Prana Pratishta Festival) में अब महज दो दिन और बाकी हैं. जैसे-जैसे महोत्सव के दिन करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे माहौल और राममय (Atmosphere and Rammay) होता जा रहा है. इसी कड़ी में बीती शाम यानी शुक्रवार (19 जनवरी) को भोपाल के बड़ा तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ा तालाब में भगवाग राम और अयोध्या के मंदिर की झलक दिखाई गई.

शुक्रवार (19 जनवरी) बीती शाम बड़ा तालाब के लेक व्यू पर म्यूजिकल फाउंटेन के आयोजन में 10 मिनट की फिल्म में शिवाजी से लेकर आज तक का इतिहास बताया गया. इस दौरान करीब 7 मिनट तक फाउंटेन शो आयोजित किया गया. इसमें सभी ऋतुओं को दर्शाया गया, जिसमें मानस की चौपाइयां भी बताई गई. इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शक अयोध्या के राम मंदिर की झलक को बड़ा तालाब में देखकर अभीभूत नजर आए.


आयोजन की इसी श्रंखला में 21 जनवरी को एमपीटी के थिएटर में भगवान श्री रामचंद्र के अयोध्या के लौटने का एपिसोड दिखाया जाएगा. जबकि 22 जनवरी को बोट क्लब दीपों की रौशनी से जगमगाएगा. बोट क्लब में 22 जनवरी की शाम को 51 हजार दीपक प्रज्जवलित किया जाएगा.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भोपाल में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. भोपाल को भव्य रुप से सजाया गया है. इस समय शहर में दीवाली सा माहौल है. हर चौराहे पर भगवा पताका लगाया गया है, जबकि सड़कों के बीचों-बीच डिवाइडर पर झंडे और झंडियों को लेकर पताका लगाए गए हैं. राम मंदिर के उद्घाटन से पहले बाजार में भगवा झंडों, फूल, पूजन सामग्री, राम दरबार की मूर्तियां, तस्वीरें और सजावट के सामान की डिमांड बढ़ गई है.

Share:

Next Post

टीम इंडिया के कप्तान 3 बांग्लादेशी खिलाड़ियों से भिड़े, बीच मैच में जमकर हुई बहस

Sat Jan 20 , 2024
नई दिल्ली: अगर सीनियर इंटरनेशनल क्रिकेट (senior international cricket) में भारत और पाकिस्तान की टक्कर (India and Pakistan clash) का हर फैन को इंतजार रहता है, वहीं अंडर-19 लेवल (Under-19 level) पर ये माहौल भारत-बांग्लादेश (India-Bangladesh) को लेकर बनता जा रहा है. वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल (world cup 2020 final) में हुई गर्मा-गर्मी के […]