• img-fluid

    32 थाना क्षेत्रों में होम आइसोलेशन के लिए चिकित्सकों की टीमें तैनात

  • April 18, 2021

     

    इंदौर । अभी दस हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन (Home Isolation) यानी घरों में ही चल रहा है। दरअसल मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) के मुताबिक 11 हजार मरीज उपचाररत हैं। हालांकि यह आंकड़ा लगभग 20 हजार तक पहुंच गया है। लिहाजा होम आइसोलेशन में मरीजों की बढ़ती संख्या के मददेनजर कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) ने 32 थानों के लिए चिकित्सकों (Physicians) की ड्यूटी लगाई और उसकी मॉनीटरिंग का जिम्मा एसडीएम से लेकर तहसीलदारों को सौंपा है। इसके लिए एसजीएसआईटीएस (SGSITS) में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है और डॉ. अनिल डोंगरे (Dr. Anil Dongre) को होम आइसोलेशन का पूरा प्रभार सौंप रखा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में इन सभी टीमों को रोजाना अपनी रिपोर्ट कंट्रोल रूम को भी देना होगी। वहीं मरीजों को आवश्यक सुविधाएं, दवाइयां भी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी इन टीमों की रहेगी।


    टीम के प्रत्येक सदस्य को रोजाना स्क्रीनिंग (Screening), होम आइसोलेशन (Home Isolation) में मरीजों की रिपोर्ट अपने क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों को देना होगी। सेंट्रल कोतवाली और एमजी रोड थाना के लिए डॉ. संतोष मोरे, तुकोगंज थाना क्षेत्र के लिए डॉ. फईदुद्ीन शेख, संयोगिातगंज के लिए जितेंद्रसिंह, पलासिया के लिए डॉ. धमेंद्र चौहान, छोटी ग्वालटोली के डॉ. जितेंद्र अहिरवाल, विजय नगर के लिए डॉ. हितेश पाटकर और महेंद्र, एमआईजी के लिए डॉ. नंदिनी अहवार और डॉ. राहुल गुप्ता, लसूडिय़ा के लिए डॉ. शिवप्रसाद यादव व डॉ. नवीन चंद्रवंशी, खजराना के लिए डॉ. अशोक अच्युत, कनाडिय़ा के लिए डॉ. नीरज यादव और डॉ. चिराग सीमारे, तिलक नगर के लिए डॉ. हिना नाज, आजादनगर के लिए सूरज राय, तेजाजीनगर के लिए डॉ. शालू सैयद, परदेशीपुर के लिए वीरेंद्रसिंह लोधी, बाणगंगा के लिए डॉ. अशोक साहू और ज्योति कैथवार, हीरानगर के लिए तेजस पोरवाल, मयूूर चौधरी, जूनी इंदौर के लिए डॉ. वैशाली चतुर्वेदी, रावजी बाजार के लिए डॉ. भंवरकुआं के लिए डॉ. निलेश राठौर और अश्विनी, छत्रीपुरा के लिए धर्मेंद्र सोलंकी, सराफा और पंढरीनाथ के लिए डॉ. हेमंतसिंह, मल्हारगंज के लिए डॉ. ममता नागदिया, प्रखर टिकरिया, सदर बाजार के लिए डॉ. संजयसिंह पंवार, एरोड्रम के लिए डॉ. नेहा जैन, गांधीनगर के लिए डॉ. अकबर खान, चंदननगर के लिए डॉ. नदीम खान, राजेंद्रनगर के लिए डॉ. तारिक और आशीष मालवीय तथा द्वारकापुरी के लिए अजय मालवीय को नियुक्त किया गया है।

     


    81 चिकित्सक घर जाकर भी मरीजों को देखेंगे
    विधानसभावार 81 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है, जो कोरोना मरीजों को आनलाइन परामर्श देने के अलावा घर पर जाकर भी देख सकेंगे। वीडियो कॉल या मोबाइल फोन पर परामर्श देने के साथ अपने मरीजों के स्वास्थ्य के लिए विभिन्न अस्पतालों से आवश्यक सामंजस्य भी स्थापित करेंगे।

    Share:

    IPL : संजय मांजरेकर ने बताई हैदराबाद की हार की सबसे बड़ी वजह, सेलेक्शन पर उठाए सवाल

    Sun Apr 18 , 2021
    चेन्नई। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को IPL 2021 में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद की टीम को कोलकाता, बैंगलोर और मुंबई के हाथों हार झेलनी पड़ी है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बताया है कि आखिर क्यों हैदराबाद की टीम लगातार तीन मैच हार गई। मांजरेकर ने बताई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved