टेक्‍नोलॉजी

Tecno Spark 8 फोन भारत में जल्‍द होगा लॉन्‍च, 5,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगी ये खूबियां

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने अप्रैल महीनें में अपना Tecno Spark 7 फोन भारत में लॉन्‍च किया था । अब खबरे आ रही है कि कंपनी अपने लेटेस्‍ट Tecno Spark 8 स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ार में अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है। कथित रूप से Tecno Spark 8 स्मार्टफोन भारत से पहले नाइजीरिया में लॉन्च हो चुका है। लीक रिपोर्ट में फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दी गई है, जिसके मुताबिक फोन Android 11 Go Edition पर काम करेगा। वहीं, फोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस होगा और फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा।

Gsmarena की लेटेस्ट रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Tecno Spark 8 स्मार्टफोन भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा, रिपोर्ट में कथित रूप से फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है, जो कि पिछले नाइजीरिया में लॉन्च हो चुका है। इससे भले ही फोन के स्पेसिफिकेशन का अंदाजा लगाया जा सके, लेकिन भारतीय कीमत और उपलब्धता संबंधी जानकारी भारत लॉन्च के बाद ही साफ होगी।


Tecno Spark 8 फोन संभावित फीचर्स
कथित रूप से Tecno Spark 8 स्मार्टफोन का भारतीय वेरिएंट Android 11 Go Edition पर आधारित HIOS 7.6 पर काम करेगा और इसमें 6.5-इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 2 जीबी रैम जोड़ा गया है। वहीं, स्टोरेज 64 जीबी होगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी खासियत
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का और इसके साथ QVGA कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Share:

Next Post

शाओमी 15 सितंबर को आयोजित करने जा रही ग्लोबल लॉन्च इवेंट, कई प्रोडक्‍ट व फोन से उठेगा पर्दा

Tue Sep 7 , 2021
नई दिल्ली। टेक कंपनी शाओमी 15 सितंबर को एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रही है और जबकि स्मार्टफोन निर्माता ने अभी तक उन प्रोडक्ट्स की घोषणा नहीं की है जो इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि, कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, ये माना जा रहा है कि कंपनी अपने अपकमिंग इवेंट में Xiaomi 11T […]