टेक्‍नोलॉजी

जुलाई से बंद हो जाएगा एपल का ये फीचर, तुरंत डेटा का लें बैकअप

डेस्क: अगर आप एक Apple यूजर हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. एपल जुलाई से अपना ये एक फीचर बंद कर देगा. Apple कंपनी ने ऐलान किया है कि My Photo Stream सर्विस को बंद कर देगा. कंपनी के मुताबिक, 26 जुलाई 2023 के बाद से एपल यूजर्स My Photo Stream सर्विस का फायदा नहीं ले पाएंगे. ये फीचर यूजर्स के लिए पसंदीदा फीचर में से एक है. आइए आपको बताते हैं कि इस सर्विस के बंद हो जाने से एपल यूजर्स को क्या इफ्केट पड़ेगा और कैसे बैकअप लेने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

एपल की My Photo Stream सर्विस

Apple द्वारा सभी यूजर्स को एक अपील की गई है कि वो अपनी My Photo Stream सर्विस पर अपलोडेड पिक्चर्स का बैकअप लेकर रख लें. ताकि उनका देटा सेव रहे और कोई नुकसान न हो. My Photo Stream फीचर एपल की फ्री सर्विस है जिसमें यूजर्स के पास iCloud पर 30 दिन के अंदर फोटोज का बैकअप ले पाने का ऑप्शन मिल जाता है. यानी इन 30 दिन में आप अपने डेटा का बैकअप ले सकते हैं. लेकिन जुलाई से एपल ये सर्विस बंद कर रहा है.


फोटोज का बैकअप नहीं लिया है तो तुरंत लें

माई फोटो स्ट्रीम में फोटोज पहले से ही आपके कम से कम एक डिवाइस पर सेव हैं, इसलिए जब तक आपके पास ओरिजनल कंटेंट है तब तक आप अपनी डिवाइस से इस कंटेंट को नहीं खोएंगे, आपको बस 26 जुलाई से पहले सारा डेटा एक अलग डिवाइस में सेव कर के रख लेना है. अगर आप चाहते हैं कि इस प्रोसेस में बदलाव आने से आपको कोई नुकसान नहीं और आपको लगता है कि आपकी कुछ फोटोज का बैकएप नहीं लिया हुआ है तो उसे तुरंत अपने iPhone, iPad या Mac की लाइब्रेरी में सेव करलें है.

एपल का iCloud फोटोज सर्विस

iCloud फोटोज आपके द्वारा क्लिक किए गए फोटो और वीडियो को अपने सभी डिवाइस पर अप-टू-डेट रखने और iCloud में सेव करने का सबसे अच्छा तरीका है. iCloud फोटोज iOS 8.3 या बाद के वर्जन्स, iPadOS 8.3 या बाद के वर्जन और macOS 10 Yosemite के बाद आए सभी सभी वर्जन पर इनेबल की जा सकती हैं. एक बार सेट हो जाने के बाद, आप अपने iPhone, iPad, Mac, Apple TV, Apple Watch, iCloud.com पर फोटो ऐप में अपने फोटो और वीडियो देख सकते हैं और यहां तक कि उन्हें Windows के लिए iCloud का इस्तेमाल करके Windows PC से सिंक भी कर सकते हैं.

Share:

Next Post

भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे कंबोडियाई राजा नोरोडोम सिहामोनी

Mon May 29 , 2023
नई दिल्ली । कंबोडियाई राजा (Cambodian King) नोरोडोम सिहामोनी (Norodom Sihamoni) सोमवार को भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर (On His First State Visit to India) नई दिल्ली पहुंचे (Arrives in New Delhi) । हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने उनका स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने […]