बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तापमान माइनस 2.1 डिग्री


श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में (In Srinagar Jammu-Kashmir) तापमान (Temperature) माइनस 2.1 डिग्री (Minus 2.1 Degrees) दर्ज किया गया (Recorded) । पूरे कश्मीर में रविवार को शीत लहर जारी रही और श्रीनगर शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 2.1 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।


मौसम विज्ञान विभाग के एक बयान में कहा गया है कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम में यह क्रमशः शून्य से 3.5 और शून्य से 3.9 डिग्री नीचे था।

लद्दाख के लेह शहर में रात का सबसे कम तापमान माइनस 10.2 और कारगिल में माइनस 6.8 दर्ज किया गया। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 9.6, कटरा में 8.8, बटोट में 6.5, भद्रवाह में 2.6 और बनिहाल में 7.2 दर्ज किया गया। कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि 21 दिसंबर को शुरू हुई और 30 जनवरी को समाप्त होगी।

Share:

Next Post

दिल्ली जल बोर्ड में खाली पदों को एक सप्‍ताहमें भरा जाए - दिल्ली की मंत्री आतिशी

Sun Dec 24 , 2023
नई दिल्ली । दिल्ली की मंत्री आतिशी (Delhi Minister Atishi) ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में (In Delhi Jal Board) खाली पदों (Vacant Posts) को एक सप्‍ताह में (Within A Week) भरा जाए (Should be Filled) । आतिशी ने रविवार को मुख्य सचिव को लिखे एक पत्र में दिल्ली जल बोर्ड में जल और […]