देश

रामबन में आतंकी साजिश नाकाम, मिनी बस से संदिग्ध पॉलीथिन में आईईडी बरामद

रामबन । रामबन जिले (Ramban District) में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu-Srinagar National Highway) पर एक बस में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पॉलीथिन बैग (suspicious polythene bags) में आईईडी बरामद हुई। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। समय रहते आईईडी (IED) मिलने से एक बड़ा हादसा टल गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मिनीबस रामबन से डोडा जा रही थी तभी उसे जांच के लिए पुलिस नाके पर रोक दिया गया। पुलिस ने कहा कि बैग के अंदर आईईडी मिलने पर यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया और वाहन को राजमार्ग के पास एक सुनसान जगह पर ले जाया गया। बैग बरामद होने के बाद यातायात रोक दिया गया। इस दौरान यात्रियों से पूछताछ की जा रही है कि वास्तव में संदिग्ध बैग को बस में किसने रखा था।


बम निरोधक दस्ते तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संदिग्ध आईईडी ले जाने वाले पॉलीथिन बैग से संबंधित जांच शुरू कर दी है। इलाके को भी खाली करा लिया गया है और बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। टीम जल्द ही संदिग्ध आईईडी को नष्ट कर देगी।

रामबन जिले की एसएसपी मोहिता शर्मा ने कहा पुलिस के पास मिनी बस में कुछ ले जाने के बारे में पहले से खुफिया जानकारी थी लेकिन हमें यह जानकारी नहीं थी कि वास्तव में यह क्या है। हालांकि एक बड़ी त्रासदी टल गई है और बहुत जल्द आईईडी को निष्क्रिय कर दिया जाएगा। इसी बीच पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इसके साथ ही अन्य चेक पोस्ट और चौक-चौराहों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Share:

Next Post

संजय राऊत की जमानत के विरुद्ध ईडी की याचिका पर सुनवाई से दूसरे जज ने भी किया इनकार

Fri Nov 25 , 2022
मुंबई। राज्यसभा सदस्य संजय राऊत (Rajya Sabha member Sanjay Raut) को मिली जमानत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट (High Court) के दूसरे जज एमएस कर्णिक ने भी सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। इसके बाद ईडी अब हाईकोर्ट के तीसरे जज के समक्ष याचिका दायर करने की तैयारी […]