देश

कश्मीर के बारामूला में आर्मी की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला, जवान घायल

सुबह कामराजीपोरा में एक जवान शहीद हुआ, एक आतंकी मारा गया

बारामूला। जम्मू-कश्मीर में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला किया गया है। बारामूला जिले के सोपोर के ह्यगाम इलाके में संदिग्ध आतंकियों ने पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला किया। इस हमले में सेना के एक जवान को चोटें आईं हैं। उसे तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर टाइम पास होटल के पास कुछ राउंड फायर किया। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी मौके से भागने में सफल रहे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकियों की फायरिंग में सेना के एक जवान को चोटें आई हैं और उसका इलाज किया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और तलाशी ली जा रही है।
गौरतलब है कि आज ही सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के कामराजीपोरा में एक आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को कामराजीपोरा के सेब के बागान में दो आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। इसके बाद चलाए गए ऑपरेशन में एक आतंकी को मार गिराया, जबकि एक जवान भी शहीद हो गया।
मारे गए आतंकी की पहचान आजाद अहमद लोन के रूप में हुई है। वह पुलवामा के ही लेलहर का रहने वाला था। इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान शहीद हो गया था, जबकि एक जवान घायल हो गया था। आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने घाटी में ऑपरेशन चला रखा है, जिससे दहशतगर्द बौखला गए हैं।

Share:

Next Post

काशी के सन्तों का ऐलान, अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए देंगे चांदी की पहली ईंट

Wed Aug 12 , 2020
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होने के बाद अब मस्जिद निर्माण पर भी विचार शुरू हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ की भूमि देने का आदेश दिया है। अयोध्या में इस 5 एकड़ की भूमि पर बनने वाला मस्जिद […]