विदेश

उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों का पाकिस्तान की सेना पर हमला, 3 जवानों की मौत

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में पाकिस्तान की सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने आईईडी हमला कर दिया। इस हमले में पाकिस्तान की सेना के एक अधिकारी सहमति 3 जवानों की मौत हो गई है।

आईएसपीआर (इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन) के अनुसार आतंकवादियों ने सड़क के किनारे आईईडी प्लांट किया हुआ था। इस दौरान जैसे ही सेना का काफिला वहां से गुजरा धमाका हो गया। यह जवान उत्तरी वजीरिस्तान घारिओम सेक्शन के शागा-निश्पा रोड पर काम कर रही रोड कंस्ट्रक्शन टीम को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे।

इस हमले में पाकिस्तान की सेना के लेफ्टीनेंट नासिर हुसैन खालिद (23) निवासी मुजफ्फराबाद, नाएक मुहम्मद इमरान (33) निवासी फैसलाबाद और सिपाही उसमान अख्तर (30) निवासी रावलपिंडी की मौत हो गई। साथ ही सेना के अन्य 4 जवान घायल भी हुए हैं। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और जांच की जी रही है।

उल्लेखनीय है कि लेफ्टीनेंट नासिर हुसैन बहुत ही काबिल कडेट थे। पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण उनका चयन रॉसल मिलिट्री कॉलेज, ऑस्ट्रेलिया में प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया था।

Share:

Next Post

इमरान खान को झटका, बेहद करीबी पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने दिया इस्तीफा

Fri Sep 4 , 2020
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान( Imran Khan) को झटका लगा है। इमरान खान के बेहद करीबी सहयोगी और शीर्ष अधिकारी पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल आसीम बाजवा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इमरान खान के विशेष सलाहकार के पद पर तैनात आसीम बाजवा ने भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया। […]