देश राजनीति

आतंकवादी के पक्षधरों का भी होना चाहिए डीएनए – मौर्य

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में सभी पार्टियों को कार्य करना चाहिए। आतंकवादियों की गिरफ्तारी को तुष्टीकरण करने के बहाने वोट बैंक में बदलने का प्रयास अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के पक्षधरों का भी डीएनए होना चाहिए।

उन्होंने एटीएस द्वारा गिरफ्तार हुए आतंकवादियों का पक्ष लेकर उनकी तरफदारी करना और एटीएस को दोषी बताने के अखिलेश के बयान पर तीखी टिप्पणी की।

सोमवार को कौशाम्बी एवं प्रयागराज जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। इसके उपरान्त सरकिट हाउस में उन्होंने लोगों की समस्याओं को समाधान किया। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कुशल क्षेम पूछते हुए उपस्थित जनता एवं कार्यकर्ताओं के प्रार्थना पत्र लेकर सम्बंधित अधिकारी को समाधान के लिए निर्देशित भी किया।

उक्त अवसर पर फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, रणजीत सिंह, कुंज बिहारी मिश्रा, रवि केसरवानी, देवेश सिंह, रमेश पासी, राजू पाठक, सचिन जायसवाल, प्रेम पांडेय, पार्षद पवन श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारत में 20 जुलाई को लॉन्‍च होगा Redmi Note 10T 5G फोन, कंपनी ने किया कंफर्म

Tue Jul 13 , 2021
Redmi Note 10T 5G की भारत में लॉन्चिंग तो पहले ही कंफर्म हो गई थी लेकिन कोई सटीक तारीख नहीं बताई गई थी। वहीं अब कंपनी की ओर से इसका आधिकारिक घोषणा कर दी है कि Redmi Note 10T 5G को भारत में 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस नए फोन का मुकाबला अपने […]