टेक्‍नोलॉजी

भारत में 20 जुलाई को लॉन्‍च होगा Redmi Note 10T 5G फोन, कंपनी ने किया कंफर्म

Redmi Note 10T 5G की भारत में लॉन्चिंग तो पहले ही कंफर्म हो गई थी लेकिन कोई सटीक तारीख नहीं बताई गई थी। वहीं अब कंपनी की ओर से इसका आधिकारिक घोषणा कर दी है कि Redmi Note 10T 5G को भारत में 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस नए फोन का मुकाबला अपने ही तीन स्मार्टफोन Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max के साथ होगा। Redmi Note 10T 5G भारत में लॉन्च होने वाला रेडमी का पहला 5जी स्मार्टफोन होगा।

Redmi Note 10 5G को हाल ही में भारत में Poco M3 Pro 5G के नाम से लॉन्च किया गया है। ये तीनों फोन फीचर्स के मामले में एक ही जैसे हैं और सभी में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। नए फोन की बिक्री अमेजन इंडिया से होगी।

इसके अलावा तीनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 5000mAh की बैटरी है। अमेजन इंडिया पर Redmi Note 10T 5G की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। शाओमी ने भी ट्वीट करके फोन की लॉन्चिंग की जानकारी दी है।


Redmi Note 10T 5G स्‍मार्टफोन खास फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Redmi Note 10T 5G फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI पर काम करेगा और इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ होगा। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6GB रैम को जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 10T 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

फोन की स्टोरेज 128 जीबी होगी। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल होंगे। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया हो सकता है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Share:

Next Post

औद्योगिक उत्पादन मई में 29.3 फीसदी बढ़ा, विनिर्माण क्षेत्र में रही तेजी

Tue Jul 13 , 2021
नई दिल्ली। देश का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) मई महीने (Country’s Industrial Production (IIP) for the month of May) में सालाना आधार पर 29.3 फीसदी बढ़ा (grew 29.3 percent) है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। एनएसओ की ओर से जारी औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों […]