टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर

गगनयान की टेस्टिंग सफल, रॉकेट से भेजा गया 17 किलोमीटर ऊपर, क्रू कैप्सूल ने समुद्र में की सुरक्षित लैंडिंग

श्रीहरिकोटा। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने सुबह 10 बजे गगनयान मिशन के टेस्ट व्हीकल को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सक्सेसफुली लॉन्च किया। इसे टेस्ट व्हीकल अबॉर्ट मिशन-1 (TV-D1) नाम दिया गया। आसान भाषा में कहे तो मिशन के दौरान रॉकेट में गड़बड़ी होने पर अंदर मौजूद एस्ट्रोनॉट को पृथ्वी पर सुरक्षित लाने वाले सिस्टम की टेस्टिंग की गई।


गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट सफल: इसरो चीफ
इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि मुझे इस बात का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट TV-D1 Mission सफल रही है. इस मिशन का मकसद क्रू एस्केप सिस्टम की जांच करना था. टेस्ट फ्लाइट के जरिए आसमान में भेजा गया क्रू मॉड्यूल सफलतापूर्वक बंगाल की खाड़ी में लैंड कर गया है. इसे रिकवर करने के प्रोसेस की शुरुआत हो गई है.

Share:

Next Post

Gold-Silver Price Today: सोना 750 रुपये महंगा होकर 61500 पार, चांदी में भी आई उछली; जानें तजा भाव

Sat Oct 21 , 2023
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में मजबूत संकेतों के बीच दिल्ली सराफा बाजार में सोना 750 रुपये महंगा होकर 61,500 रुपये के पार पहुंच गया और 61,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचा। चांदी भी 500 रुपये महंगी होकर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंचा। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,900 रुपये प्रति 10 […]