खेल

थाईलैंड ओपन : मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंची सात्विक-पोनप्पा की जोड़ी

बैंकॉक। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने गुरुवार को शानदार जीत दर्ज करते हुए थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय जोड़ी ने जर्मनी के मार्क लम्सफस और इसाबेल हर्ट्रिच की जोड़ी को 22-20, 14-21, 21-16 से शिकस्त दी। यह मुकाबला 56 मिनट तक चला। 


इससे पहले आज भारतीय खिलाड़ी समीर वर्मा थाईलैंड ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। समीर ने डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी रासमस गेम्के को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 26 वर्षीय समीर ने गेम्के के खिलाफ पूरी तरह से नियंत्रण रखा और 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-9 से जीत दर्ज की। 

Share:

Next Post

कोरोना से बचने के लिए धर्म गुरु के कहने पर दवाई ली ,मंत्री निकले पॉज़िटिव

Thu Jan 21 , 2021
जहाँ एक ओर स्वास्थ्य विशेषज्ञ और वैज्ञानिक खतरनाक कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन का उत्पादन करने में लगातार व्यस्त हैं उसी दौरान दूसरी ओर श्रीलंका में एक स्वंयभू ‘धर्मगुरु’ ने वायरस का इलाज ढूंढ निकालने को लेकर अनोखी ही बात कह डाली है, धर्म गुरू’ ने कोरोना वायरस का इलाज ढूंढने का किया दावा किया […]