तमिलनाडु: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले साउथ फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर विजय ने राजनीति (Politics) में कदम रख दिया है. थलापति विजय ने शुक्रवार को अपनी पार्टी का ऐलान किया, जिसका नाम है- ‘तमिझगा वेत्रि कषगम’ (‘Tamizhaga Vetri Kazhagam’). तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थालापति विजय ने कहा कि उनकी पार्टी का चुनाव आयोग (election Commission) में रजिस्ट्रेशन हो गया है और उनकी पार्टी 2026 का विधानसभा चुनाव (assembly elections) लड़ेगी.
आधिकारिक बयान में अभिनेता विजय (Thalapathy Vijay) ने कहा, ‘पार्टी को ईसीआई के साथ पंजीकृत कर दिया गया है. मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि पार्टी की सामान्य परिषद और कार्यकारी समिति ने 2024 के लोकसभा चुनाव (LokSabha Election) में न तो लड़ने का और न ही किसी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved