इंदौर न्यूज़ (Indore News)

थेलेसीमिया के मरीजों का मुफ्त में होगा रक्त ट्रांसप्लांट, रेडक्रास सोसायटी ने शुरू की प्रक्रिया; डायलिसिस की मशीनें भी लगवाएंगे कलेक्टर

इंदौर। थेलेसीमिया रोग से पीडि़त बच्चों को अब मुफ्त में रक्त ट्रांसप्लांट की सुविधा आसानी से मिल सकेगी। एमओजी लाइन स्थित रेडक्रास सोसायटी में कलेक्टर ने नि:शुल्क ब्लड ट्रांसफ्यूजन शुरू कर दिया है। मरीज महीने में कितनी बार भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। थेलेसीमिया रोग से पीडि़त बच्चों को समय-समय पर ब्लड ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है। वहीं इस बीमारी में लगाए जाने वाले इंजेक्शन की कीमत भी काफी अधिक होती है, जिसके कारण कई गरीब परिवार इलाज के लिए मोहताज हो जाते हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने न केवल मरीजों को मुफ्त में इंजेक्शन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की, बल्कि खून बदलाने के लिए भी रेडक्रास फंड के माध्यम से मदद की जा रही है।


खजराना गणेश मंदिर स्थित सेंटर के साथ अब रेडक्रास सोसायटी द्वारा डायलिसिस एवं थेलेसीमिया सेंटर में भी यह सुविधा शुरू की जा चुकी है। कलेक्टर एवं रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष आशीषसिंह ने थेलेसीमिया के मरीजों का न केवल हालचाल जाना, बल्कि उनसे उनकी तकलीफों के बारे में भी बात की। कलेक्टर ने थेलेसीमिया पीडि़त बच्चों को पोषण आहार सहित जरूरी दवाइयों का उपहार भी दिया। सोसायटी सेंटर के संयोजक डॉ. अनिल भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही डायलिसिस के मरीजों की भी विशेष व्यवस्था शुरू की जा रही है। डायलिसिस के लिए सेंटर बनकर तैयार है। कलेक्टर ने डायलिसिस सेंटर का अवलोकन करते हुए कहा कि डायलिसिस की मशीनें जल्द ही लगाई जाएंगी। थेलेसीमिया के मरीजों के नि:शुल्क इलाज के साथ-साथ उन्हें सशक्त बनाने के लिए भी योजना तैयार की जा रही है। ऐसे पालक जो अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है, सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराकर मुफ्त में सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

Share:

Next Post

सिरपुर में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी में आज चलेंगे निगम के बुलडोजर

Tue Jan 16 , 2024
11 अवैध दुकानें बनाने के साथ-साथ पांच से ज्यादा मकान भी बनाए इंदौर। सिरपुर में खेड़ापति हनुमान मंदिर के समीप 30 हजार से ज्यादा स्क्वेयर फीट पर अवैध कॉलोनी काटे जाने की शिकायत के चलते आज नगर निगम की टीम वहां कई निर्माणों को ढहाने के लिए पहुंचेगी। कालोनी की जमीन पर 11 दुकानें और […]