इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सिरपुर में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी में आज चलेंगे निगम के बुलडोजर

  • 11 अवैध दुकानें बनाने के साथ-साथ पांच से ज्यादा मकान भी बनाए

इंदौर। सिरपुर में खेड़ापति हनुमान मंदिर के समीप 30 हजार से ज्यादा स्क्वेयर फीट पर अवैध कॉलोनी काटे जाने की शिकायत के चलते आज नगर निगम की टीम वहां कई निर्माणों को ढहाने के लिए पहुंचेगी। कालोनी की जमीन पर 11 दुकानें और पांच मकान बना लिए गए हैं और कुछ अन्य निर्माणों की भी तैयारी है।

पिछले कुछ दिनों से नगर निगम जनकार्य विभाग के अफसरों ने अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों की जानकारी इकट्ठी की थी। इनमें से कुछ पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन अधिकांश मामलों में कार्रवाई विभिन्न कारणों के चलते नहीं हो पाई थी। अब फिर से आला अधिकारियों के निर्देश पर निगम द्वारा अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई शुरू की जा रही है।


आज निगम के अधिकारियों के नेतृत्व में रिमूवल अमला सन्नी गार्डन परिसर के समीप काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करेगा। अफसरों का कहना है कि वहां अवैध रूप से 11 दुकानें और पांच से ज्यादा मकान बना लिए गए हैं, जिसके लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई। इसके अलावा कई खाली प्लॉटों को अवैध रूप से बेचे जाने का काम भी चल रहा है। वहीं कुछ खाली पड़ी जमीनों पर प्लॉट पर निर्माण की तैयारियां भी हैं। आज पुलिस बल के साथ दोपहर में वहां हुए निर्माणों को ढहाया जाएगा।

Share:

Next Post

मैं जिंदा हूं, प्रमाण पत्र के नाम पर धोखाधड़ी बढ़ी; पेंशन विभाग ने जारी की अपील, बुजुर्गों को दे रहे समझाइश

Tue Jan 16 , 2024
इंदौर। इंदौर जिले सहित प्रदेश में पेंशनधारियों को ठगने वाली गैंग सक्रिय है। मैं जिंदा हूं…का प्रमाण पत्र पाने के लिए बुजुर्गों द्वारा आधार कार्ड सेंटरों व कियोस्क सेंटरों पर जाने से बचने और घर बैठे प्रमाण पत्र लेने के लालच में अपनी महत्वपूर्ण जानकारी ठगने वालों से साझा की जा रही है, जिसके कारण […]