जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

अवैध रूप से सागौन की लकडी बेचने के फिराक में था आरोपी

  • शहपुरा में वन विभाग की टीम ने की कार्यवाही

जबलपुर। वन विभाग शाहपुरा द्वारा विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर अवैध रूप से जंगल से काटकर लाई गई सागौन की लकड़ी को बरामद किया है। जब्त की गई लकडिय़ों की कीमत लाखों की बताई जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने लकडिय़ों को जब्त करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कर आधिपत्य में लेने की कार्यवाही की हैं । फारेस्ट रेंज ऑफिसर अपूर्व प्रखर शर्मा ने बताया कि उनको मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पथरिया में अवैध रूप से जंगल से काटकर सागौन के ल_े लाये गये हैं। सूचना पर तत्काल उन्होंने तत्काल रेंजर शर्मा द्वारा शाहपुरा वन विभाग के स्टाफ राजेन्द्र गरेवाल, कमल सिंह वन परिषेत्र सहायक द्वय, उत्कर्ष मिश्रा वन रक्षक के साथ मौके पर दबिश दी। जहां उन्होंने मौके से शेख इस्माइल आत्मज पीर मोहम्मद को गिरफ्तार किया।


शेख इस्माइल के घर से वन विभाग की टीम को लोडिंग वाहन में सागौन की लकड़ी के 12 ल_े बरामद हुए हैं। वन विभाग की टीम ने घटना स्थल की कार्यवाही उपरान्त अभियुक्त शेख इस्माइल के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि बरामद की गई सागौन की कीमत लगभग 2 लाख रूपये है। कार्यवाही पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रेंजर शाहपुरा अपूर्व प्रखर शर्मा व उनके स्टाफ की सक्रियता की प्रशंसा की है ।

Share:

Next Post

बरगी में नहाते समय मां-बेटे की डूबने से मौत

Thu May 19 , 2022
सुबह बरगी के पुलघाट में सीढिय़ों पर पैर फिसलने से हुआ हादसा, दोनों के शव बरामद जबलपुर। बरगी थाना अतंर्गत पुलघाट में आज सुबह घाट में नहा रही एक महिला और उसके 9 वर्षीय बेटे की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना आज सुबह 11:30 बजे की बताई जा रही है। महिला और उसके […]