बड़ी खबर

बिहार में राहुल और लालू के गठबंधन का सूपड़ा साफ हो चुका है : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह


आरा । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि बिहार में (In Bihar) राहुल और लालू के गठबंधन (Alliance between Rahul and Lalu) का सूपड़ा साफ हो चुका है (Has been wiped out) । बिहार के आरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला।


उन्होंने कहा कि अगर आरा से भाकपा (माले) जीत गया तो नक्सलवाद फिर आ जाएगा। लेफ्ट वाले केवल बंदूक की भाषा समझते हैं। आपके पास दो विकल्प हैं, एक तरफ जंगलराज वाले भ्रष्टाचारियों का गठबंधन हैं और दूसरी तरफ पारदर्शिता से गरीब कल्याण करने वाली मोदी सरकार है। अमित शाह ने विपक्ष को घेरते हुए लोगों से पूछा कि आपको लालू का जंगलराज चाहिए या मोदी का गरीब कल्याण। उन्होंने चुनाव परिणाम की चर्चा करते हुए दावा किया कि अब तक हुए चुनाव में एनडीए 310 पार कर चुका है। उन्होंने कहा कि बिहार में राहुल और लालू के गठबंधन का सूपड़ा साफ हो चुका है।

उन्होंने परिवारवाद पर लालू यादव को घेरते हुए कहा, “लालू यादव का पूरा जीवन परिवार के लिए ही गया। यहां यादव समाज भी गलत मुगालते में है। लालू के दोनों लाल बिहार में मंत्री बने। एक पुत्री राज्यसभा सांसद बनी। राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया। राबड़ी देवी के दोनों भाई को भी मंत्री और सांसद लालू यादव ने बनाया। आपके लिए लालू यादव के पास कोई जगह नहीं है।” उन्होंने कहा कि लालू यादव को पिछड़ों के लिए सम्मान होता तो कर्पूरी ठाकुर को कब का भारत रत्न मिल गया होता। पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर पिछड़ों का सम्मान किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, लालू यादव और ममता बनर्जी पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं। जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, दलित, आदिवासी और पिछड़ा-अति पिछड़े के आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता। ये मुस्लिम आरक्षण करना चाहते हैं। आप 400 पार करा दो। मुस्लिम आरक्षण रद्द करके पिछड़ा-अति पिछड़ा को देने का काम भाजपा करेगी। बता दें कि आरा लोकसभा सीट पर सातवें चरण के तहत एक जून को मतदान होना है। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी आरके. सिंह और भाकपा माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के बीच माना जा रहा है।

Share:

Next Post

भारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता - यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

Fri May 24 , 2024
लखनऊ । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने कहा कि भारत का संविधान (Constitution of India) धर्म के आधार पर (On the basis of Religion) आरक्षण की अनुमति नहीं देता (Does not allow Reservation) । कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीते बुधवार को 2010 के बाद पश्चिम बंगाल में जारी किए गए सभी […]