इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बिकने जा रहे 1200 सीटों के ऑडिटोरियम को प्राधिकरण ने दिया आधुनिक स्वरूप

पश्चिमी क्षेत्र को मिलेगी बड़ी सुविधा..आचार संहिता से ठीक पहले मुख्यमंत्री से करवाएंगे वर्चुअली लोकार्पण, निजी एजेंसी को सौंपेंगे रख-रखाव का जिम्मा
इंदौर।  प्राधिकरण (Authority) ने कुछ वर्ष पूर्व शहर के पश्चिमी क्षेत्र (Western Zone) राजेन्द्र नगर (Rajendra Nagar) में ऑडिटोरियम (Auditorium) का निर्माण शुरू किया और फिर इसे अधूरा छोड़ दिया। साथ ही संस्कृति विभाग (Department of Culture) को भी 10 साल पहले सौंपा। मगर विभाग भी इसे चला नहीं पाया। तत्पश्चात प्राधिकरण ने इस अधूरे ऑडोटोरियम को बेचने का ही निर्णय ले लिया था। मगर शहर के कला-संगीत प्रेमियों के सुझाव पर इसे बिकने से रोका और प्राधिकरण ने अधूरे काम, इंटीरियर सहित अन्य पूरे करवाए और अब यह आधुनिक ऑडिटोरियम लोकार्पण के लिए तैयार हो गया है। 6 या 7 अक्टूबर को वर्चुअली मुख्यमंत्री से लोकार्पण के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

लता जी को यह ऑडिटोरियम समर्पित किया गया है। प्राधिकरण ने अपनी योजना 97 भाग-4 में राजेन्द्र नगर के पीछे नर्मदा चौराहा के पास ये ऑडिटोरियम बनाया, जिसे अब लता मंगेश्कर ऑडिटोरियम नाम दिया गया है। अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि आचार संहिता से पहले इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा। कल उन्होंने अधिकारियों के साथ ऑडिटोरियम का निरीक्षण भी किया और लोकार्पण से पूर्व बचे अंतिम चरण के कामों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार सहित अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। श्री चावड़ा के मुताबिक 1200 सीटों की क्षमता वाला यह ऑडिटोरियम इंदौर का सबसे बड़ा और आधुनिक तो है ही, वहीं शहर की सांस्कृतिक गतिविधियों को नया आयाम भी देगा, जिसमें दुपहिया-चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग सुविधा के अलावा सुंदर परिसर, उच्च क्वालिटी का साउंड सिस्टम, स्टेच सुविधा उपलब्ध कराई गई है और चूंकि इस ऑडिटोरियम को लता जी को समर्पित किया गया है। लिहाजा उनके जीवन से संबंधित विभिन्न आयामों को प्रदर्शित करते हुए एक खूबसूरत फोटो गैलरी का भी निर्माण किया गया है। पूरा हॉल वातानुकूलित रहेगा, जिसमें सुविधायुक्त बैठक व्यवस्था, ग्रीन रूम और महत्वपूर्ण व्यक्तियों के लिए पृथक से कमरों की भी व्यवस्था की गई है।

Share:

Next Post

बोनी कपूर ने 5 साल बाद बताया उस रात का सच, आखिर क्या थी श्रीदेवी की मौत की वजह

Tue Oct 3 , 2023
मुंबई। श्रीदेवी (Sridevi) की मौत कैसे हुई, अचानक दुबई (Dubai) में ऐसा क्या हुआ जो उनकी जान चली गई? बताया गया था कि टब में डूबने से उनका देहांत हुआ था. लेकिन फैंस (Fans) को ये वजह आजतक हजम नहीं हो पाई. क्योंकि उनके परिवार (Family) में से कोई भी इस बारे में बोलने को […]