खेल

गेंद बहुत अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी और हमें अच्छी शुरुआत मिली: देवदत्त पडिकल

 

मुंबई। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल (Devdutt pedicle) ने कहा कि कोरोना के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के पहले मैच में न खेलने के बाद वह टीम की जीत में योगदान देना चाहते थे।

आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले पडिकल कोरोना से संक्रमित हो गए थे। लेकिन उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच में वापसी की। गुरुवार शाम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली,जिसकी बदौलत आरसीबी ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

मैच के बाद पडिकल ने कहा,”यह विशेष रहा है। मैं केवल अपनी बारी की प्रतीक्षा कर सकता था। जब मैं कोरोना संक्रमित था, तो मैं यहाँ आने और पहला मैच खेलने के बारे में सोच रहा था,लेकिन पहला मैच नहीं खेल सका, मैं टीम की जीत में योगदान करने के लिए उत्सुक था।”


उन्होंने कहा,”गेंद बहुत अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी और हमें अच्छी शुरुआत मिली। जब आप इस तरह की साझेदारी में उतरते हैं तो दोनों छोर से रन बनाने में मदद मिलती है।”

178 रनों का पीछा करते हुए, पडिकल और कप्तान कोहली (नाबाद 72 ) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 16.3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 181 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पडिकल ने सिर्फ 52 गेंदों में 6 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 101 रन बनाए जबकि कोहली ने 47 गेंदों में 3 छक्के और 7 चौके लगाए।

कोहली आईपीएल में 6,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। आरसीबी की टीम अपने शुरुआती सभी चार मैच जीतने के बाद अंक तालिका में सबसे ऊपर है और अब उनका अगला मुकाबला रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

Share:

Next Post

State Bank of India ने ग्राहकों के लिए शुरू की नई सर्विस, ब्रांच जाने की टेंशन खत्म

Fri Apr 23 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना की इस टेंशन के बीच देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI-State Bank of India ने वीडियो केवाईसी शुरू कर दी है। अब बैंक में खाता खुलवाने के लिए कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है। ब्लकि, घर बैठे वीडियो के जरिए इस काम को निपटा सकेंगे। आपको बता दें कि पिछले […]