इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मास्टर प्लान के लिए गैर योजना मद की बंदिश हो समाप्त

  • प्राधिकरण अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मुलाकात में की मांग, ताकि सडक़ों, ओवरब्रिजों का निर्माण तेजी से कर सकें – अधिकारियों की भी जल्द होगी नियुक्ति

इंदौर (Indore)। विकास यात्राओं (development tours) के मद्देनजर मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कल निगम, मंडल, प्राधिकरण के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों (president-vice-presidents) को भोपाल बुलाया। वहीं इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने मुख्यमंत्री से अलग से चर्चा भी की और मास्टर प्लान के क्रियान्वयन के लिए गैर योजना मद की बंदिशें हटाने का अनुरोध किया। साथ ही भू-अर्जन, सम्पदा, विधि और नियोजन शाखा के लिए योग्य अधिकारियों की नियुक्ति की भी मांग की गई, जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही नियुक्ति करने का आश्वासन दिया।

मास्टर प्लान के क्रियान्वयन का जिम्मा प्राधिकरण को है, जिसके चलते सडक़ों और ओवरब्रिजों का निर्माण योजना से बाहर भी करना पड़ता है। अभी शासन ने निगम को होने वाले सालाना लाभ में से 10 फीसदी तक गैर योजना मद में काम करने की मंजूरी दे रखी है। जबकि अध्यक्ष श्री चावड़ा का कहना है कि इसके चलते मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर अमल करने में परेशानी होती है। लिहाजा कल भोपाल में उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मास्टर प्लान के क्रियान्वयन के लिए प्राधिकरण को गैर योजना मद की बंदिशों से मुक्त किया जाए, ताकि सभी एमआर के साथ-साथ मास्टर प्लान की बची सडक़ों और एक दर्जन से अधिक फ्लायओवरों का निर्माण तेज गति से करवाया जा सके।


अभी इनमें से कई विकास कार्य चूंकि प्राधिकरण की योजना से बाहर रहते हैं, जिसके चलते शासन की अनुमति लेना पड़ती है। प्राधिकरण अध्यक्ष श्री चावड़ा का कहना है कि यह छूट अगर मिल जाए तो पूरे शहर का कायाकल्प हो जाएगा, क्योंकि इंदौर जिस तेजी से बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से सडक़ों, ओवरब्रिजों के निर्माण की जरूरत है। साथ ही प्राधिकरण में अधिकारियों का भी टोटा है। अधिकांश महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों की कमी के चलते रोजमर्रा के काम भी प्रभावित होते हैं। मुख्यमंत्री ने जल्द ही अधिकारियों की नियुक्ति का आश्वासन भी अध्यक्ष को इस मुलाकात में दिया।

55 करोड़ के फ्लायओवर का भूमिपूजन करेंगे मुख्यमंत्री
प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को 13 फरवरी के दिन फूटी कोठी चौराहा पर बनने वाले 55 करोड़ के सिक्स लेन फ्लायओवर के भूमिपूजन का निमंत्रण भी दिया, जो मुख्यमंत्री ने सहज स्वीकार किया। श्री चावड़ा के मुताबिक इस फ्लायओवर के भूमिपूजन के बाद मुख्यमंत्री से लवकुश चौराहा पर बनाए जा रहे डबल डेकर फ्लायओवर का भी भूमिपूजन करवाया जाएगा। उसकी भी जानकारी उन्हें दी गई है। फूटी कोठी चौराहा पर सिक्स लेन फ्लायओवर 625 मीटर लम्बा और 24 मीटर चौड़ा रहेगा, जिसकी निर्माण एजेंसी मेसर्स पाथ इंडिया लिमिटेड रहेगी। इसके निर्माण से धार रोड से आने वाला यातायात सीधे एबी रोड और केसरबाग ब्रिज की ओर जा सकेगा। वहीं रिंग रोड की ओर से आने वाला यातायात राजीव गांधी चौराहा से धार रोड की ओर बिना बाधा चल सकेगा।

Share:

Next Post

Corona Update: चीन समेत छह देशों से भारत आने वालों यात्रियों के लिए नियमों में छूट, अब नहीं करना होगा यह काम

Fri Feb 10 , 2023
नई दिल्ली। भारत सरकार ने कोरोना की वजह से छह देशों के लिए अनिवार्य किए गए नियमों में राहत दे दी है। अब इन देशों से आने वाले यात्रियों को कोरोना की जांच रिपोर्ट और ‘एयर सुविधा’ फॉर्म को अपलोड करने के नियम से राहत दे दी है। जिन छह देशों से आने वाले या […]