इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राजवाड़ा की सुंदरता नहीं बिगड़े, इसलिए बाने का मार्ग बदला

  • 6 तारीख को निकलने वाला बाना अब राजाबाड़ा चौक नहीं आकर गौराकुंड से कैलाश मार्ग पर समाप्त होगा

इन्दौर (Indore)। करोड़ों रुपए खर्च कर फिर से संवारे गए राजबाड़ा की सुंदरता (beauty of Rajbada) खराब न हो, इसके लिए 6 तारीख को निकलने वाले बाने के आयोजकों ने संज्ञान लेकर मार्ग बदलने का निर्णय लिया है। अब यह बाना राजबाड़ा चौक नहीं जाकर सीतलामाता बाजार (Sitlamata Bazar) से होता हुआ कैलाश मार्ग पर समाप्त होगा।

संस्था मातृभूमि द्वारा होली पर रंगारंग बाना निकाला जाता है। यह बाना पहले मल्हारगंज से निकलकर खजूरी बाजार, राजबाड़ा चौक होते हुए सराफा बाजार, बोहरा बाजार, सांठा बाजार हाते हुए इतवारिया तक आता था, लेकिन संस्था के आयोजकों ने इस बार तय किया हैकि बाने को राजबाड़ा चौक पर नहीं ले जाया जाएगा।


संस्था के संयोजक जयदीप जैन ने बताया कि करोड़ों रुपए खर्च कर शहर की धरोहर को फिर से संवारा गया है। बाने के दौरान उडऩे वाले रंग-गुलाल से राजबाड़ा की दीवारें खराब न हो, इसलिए यह निर्णय लिया गया है। वहीं दुकानें भी खराब न हो, इसको लेकर इस बार बाने का मार्ग बदला गया है। अब यह बाना मल्हारगंज गली नंबर 3 से निकलकर गली नंबर दो से होते हुए गोपाल निवास चौराहा, टोरी कॉर्नर होते हुए गौराकुंड चौराहे पर पहुंचेगा और फिर वहां से सीतलामाता बाजार होते हुए, इतवारिया बाजार, होता हुआ कैलाश मार्ग पर समाप्त होगा।

Share:

Next Post

देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 97 दिनों के बाद देश में आए 300 से ज्यादा केस

Sat Mar 4 , 2023
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो भारत में 97 दिनों के बाद कोरोना के 300 से अधिक […]