टेक्‍नोलॉजी

Vi ने लॉन्‍च किया धमाकेदार रिचार्ज प्‍लान, एक साल के लिए OTT सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेंगे ये फायदे

नई दिल्ली (New Delhi) । वोडाफोन आइडिया (vodafone idea) ने अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष पोस्टपेड प्लान की घोषणा कर दी है। Vi Recharge प्लान का नाम वीआई मैक्स 401 साउथ है और इस प्लान में कंपनी ओटीटी की सुविधा भी देने वाली है। यह प्लान नॉन हिंदीभाषी ग्राहकों के लिए लाया गया है। कंपनी के अनुसार, इस प्लान में तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में क्षेत्रीय ओटीटी कंटेंट (OTT content) का आनंद लिया जा सकता है। इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 50 जीबी डाटा मिलता है।

वीआई मैक्स 401 साउथ प्लान
401 रुपये की कीमत वाले इस रिचार्ज प्लान का नाम ‘वीआई मैक्स 401 साउथ’ है और यह अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग(Unlimited data and calling) बेनिफिट्स के साथ आता है। प्लान में सन एनएक्सटी (Sun NXT) प्रीमियम एचडी का ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान के साथ पूरे साल के लिए यह सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही यूजर्स को डुअल स्क्रीन एक्सेस मिलेगा।


यानी यूजर्स को मोबाइल फोन के साथ स्मार्टटीवी पर भी इस सब्सक्रिप्शन का लाभ मिलेगा। यूजर्स Zee5 का कंटेंट भी देख पाएंगे। यह कंटेंट वीआई मूवीज और टीवी एप पर देखा जा सकेगा। बता दें कि सन एनएक्सटी रीजनल भाषाओं जैसे तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में कंटेंट देने वाले सबसे बड़े प्लेटफार्म में से एक है।

प्लान के अन्य सुविधाओं की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 50 जीबी डाटा मिलता है। वहीं प्लान में नाइट डाटा की सुविधा भी मिलती है। यानी वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को रात 12 से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। वहीं प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। यह सुविधा एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलती है।

सन एनएक्सटी के साथ भारतीय वीडियो ऑन डिमांड सर्विस के बारे में वोडाफोन आइडिया के प्रमुख मार्केटिंग ऑफिसर, अवनीश खोसला ने कहा कि आजकल यूजर्स चलते-फिरते कंटेंट देखना पसंद करते हैं। सन एनएक्सटी के साथ हमारा सहयोग न केवल हमारे कंटेंट पोर्टफोलियो को और मजबूत करता है, बल्कि पोस्टपेड यूजर्स को उनकी पसंदीदा भाषा में फिल्मों, टीवी शो और वीडियो तक पहुंच भी प्रदान करता है। हम हाई क्वालिटी वाली रीजनल कंटेंट की बढ़ती मांग को पूरा करना जारी रखेंगे।

Share:

Next Post

राजवाड़ा की सुंदरता नहीं बिगड़े, इसलिए बाने का मार्ग बदला

Sat Mar 4 , 2023
6 तारीख को निकलने वाला बाना अब राजाबाड़ा चौक नहीं आकर गौराकुंड से कैलाश मार्ग पर समाप्त होगा इन्दौर (Indore)। करोड़ों रुपए खर्च कर फिर से संवारे गए राजबाड़ा की सुंदरता (beauty of Rajbada) खराब न हो, इसके लिए 6 तारीख को निकलने वाले बाने के आयोजकों ने संज्ञान लेकर मार्ग बदलने का निर्णय लिया […]