इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लोगों से वसूली गई कचरा प्रबंधन की सवा चार लाख की राशि बिल कलेक्टर ने खुद के पास रख ली, निलंबित

  • ऑडिट विभाग की आपत्ति के बाद ताबड़तोड़ जमा कराई थी
  • राशि,लेकिन फिर भी कार्रवाई से बच नहीं सका

इंदौर। कचरा प्रबंधन शुल्क (waste management fee) की राशि लोगों से वसूलने के बाद बिल कलेक्टर ने अपने पास रख ली। ऑडिट विभाग (audit department) ने जब आपत्ति ली तो उसने सवा चार लाख की राशि कोषालय में जमा करा दी, लेकिन उसके इस कृत्य को निगम अफसर ने गंभीर लापरवाही माना और निलंबित कर दिया।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक राजस्व विभाग की टीमों द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर घर-घर से कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि वसूली जा रही है। हर रोज बड़ी संख्या में यह राशि लोगों द्वारा संबंधित निगम अफसरों को दी जाती है, लेकिन इस मामले में गंभीर लापरवाहियां भी सामने आ रही हैं। झोन दो के बिल कलेक्टर गौतम मालवीय (Bill Collector Gautam Malviya) ने विभिन्न लोगों से कचरा प्रबंधन शुल्क (garbage management fee) की राशि 4 लाख 14 हजार वसूलकर अपने पास रख ली। नियम मुताबिक यह राशि निगम खजाने में जमा की जानी थी, लेकिन कई दिनों तक राशि जमा नहीं हुई तो ऑडिट विभाग (audit department) ने इस पर आपत्ति ली, क्योंकि कई जगह राशि जमा होना बता दी गई थी। इस मामले में रसीदों का मिलान हुआ तो राशि की गड़बड़ सामने आई। इसके चलते मामला आला अफसरों तक पहुंचा तो नोटिस जारी हुए और इसके बाद बिल कलेक्टर ने निगम कोषालय में राशि जमा करा दी, लेकिन अफसरों ने उसके इस कार्य को गंभीर लापरवाही माना और उसे सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए। राजस्व विभाग के अफसरों द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।


Share:

Next Post

कई फीचर्स के साथ भारत आ रहा Motorola नया मोबाइल Moto G51 5G

Mon Nov 29 , 2021
Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने हाल ही में अपने नए Moto G51 स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च किया गया था, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले रिफ्रेश रेट शामिल है। नई लीक से संकेत मिले हैं कि Motorola इस स्मार्टफोन को दिसंबर महीने में स्नैपड्रैगन 480 प्लस के पहले फोन […]