इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब नगर निगम का रिमूवल अमला आला अधिकारियों और पुलिस बल के साथ ही जाएगा कार्रवाई करने

  • पिछले कुछ दिनों से हुई घटनाओं के चलते अफसरों ने लिया मामले को गंभीरता से

इन्दौर। पिछले दिनों नगर निगम के रिमूवल अमले के साथ कार्रवाइयों के दौरान हो रही घटनाओं को लेकर आला अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है और आज इस पर कुछ अन्य संबंधित अधिकारियों से चर्चा की जाएगी, ताकि भविष्य में की जाने वाली कार्रवाई की रूपरेखा तैयार हो सके। भविष्य में अफसरों को इस मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं।

[elpost]

अग्रवाल मारवाड़ी नगर में नगर निगम के ही कई अधिकारियों के साथ झूमा-झटकी और अभद्र व्यवहार की घटनाएं हुई थीं और उसके बाद उन्हें कार्रवाई स्थल से वापस लौटा दिया गया था। विधायक उषा ठाकुर के पहुंचने के बाद वहां लोग आक्रोशित होकर अफसरों के खिलाफ लामबंद हो गए थे। इसी प्रकार कल पंचम की फेल में फुटपाथ और सडक़ किनारे से कब्जे हटाने के बाद हुए हंगामे और पुलिस प्रकरण के बाद निगम अफसरों ने मामले को गंभीरता से लिया है। कई बार निगम की रिमूवल टीमें बिना पुलिस बल और सक्षम अधिकारियों के कार्रवाई करने पहुंच जाती हैं और वहां स्थितियां विपरीत बन जाती हैं, जिसके चलते कार्रवाई के दौरान निगम की किरकिरी होती है। अब निगम की टीमें रिमूवल कार्रवाइयों के दौरान सक्षम अधिकारियों के साथ-साथ पर्याप्त पुलिस बल लेकर कार्रवाई करने पहुंचेंगी। निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने कहा कि इस मामले में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की जा रही है और होने वाली कार्रवाइयों को लेकर अफसरों को पहले से प्लान तैयार करने को लेकर आज चर्चा की जाएगी।

Share:

Next Post

हर दो घंटे में जारी होगा मतदान का प्रतिशत

Wed Apr 3 , 2024
दो दिन पहले मत प्रतिशत के लिए ऐप लोड करना होगा अधिकारियों को इन्दौर। लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। अधिकारियों की ट्रेनिंग के साथ साथ अब चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत हर दो घंटे में जारी करने के लिए निर्वाचन आयोग ने ऐप जारी किया है। मतदान […]