उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उफनते बावन कुंड और झरने कहीं फिर पर्यटकों की जान न लें

  • शिप्रा में पानी बढ़ा तो कालियादेह महल पर मनोरम दृश्य बन गया लेकिन महल के पीछे रेती खनन के कारण शिप्रा में है गड्ढे, होती है हर साल मौत

उज्जैन। शिप्रा नदी में बारिश के समय उफान आ जाता है और सालभर कालियादेह महल के पीछे शिप्रा नदी सूखी रहती है लेकिन ्रबारिशके दिनों में यहाँ झरने जैसा नजारा बन जाता है लेकिन यहाँ पर खतरनाक स्थिति हैं और हर साल मौतें होती है…इस बार भी लोग बड़ी संख्या में लोग केडीगेट पहुँच रहे हैं जिनमें नई उम्र के युवा भी हैं और पुलिस द्वारा कोई व्यवस्था की गई है और न ही डेंजर झोन में नहाने से रोका जा रहा है। जबकि यहाँ शनिवार, रविवार एवं छुट्टी के दिनों में पुलिस लगाई जाना चाहिए जबकि तैराक जरूरी है।
वर्षाकाल को छोड़कर कालियादेह महल क्षेत्र में स्नान पर्वों पर ही लोगों की भीड़ नजर आती है। लेकिन एक बार फिर यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता, उफनते बावन कुंड और झरने के दृश्य शहरवासियों और पर्यटकों को फिर से लुभाने लगे हैं। वीकेंड के दिनों में यहाँ पूरे वर्षाकाल में लोगों की भीड़ रहेगी और वे यहाँ सैर सपाटा और पिकनित करने आएँगे। सिंधिया काल में निर्मित प्राचीन कालियादेह महल अनदेखी के चलते जर्जर होता जा रहा है। इसे पर्यटन के रूप में विकसित करने के दावे तो कई बार किए गए लेकिन इस ओर अभी तक शासन प्रशासन तथा पर्यटन विभाग ने अभी तक ध्यान नहीं दिया है। कालियादेह महल के ठीक सामने प्राचीन बावन कुंड भी है। पूरे साल इनमें पानी रहता है लेकिन वर्षाकाल में जब शिप्रा नदी में उफान आता है तो कालियादेह महल के सामने की ओर मौजूद यह कुंड भी लबालब हो जाते हैं और उफनते हुए कुंड से झरने गिरते प्रतीत होते हैं।



कालियादेह महल के पीछे भी शिप्रा नदी का जलस्तर तो बढ़ जाता है तो यहाँ भी कई झरने नुमा आकृतियाँ पर्यटकों को लुभाती है। बारिश के 4 महीने यहाँ की प्राकृतिक छटा और सौंदर्य लोगों को अलग ही आनंद की अनुभूति कराता है। यही कारण है कि वर्षा शुरु होने के बाद जब जल शिप्रा का जल स्तर बढ़ता है और महल के सामने बने बावन कुंड कल कल बहती शिप्रा के बीच उफनते हैं तो लोग बरबस ही इनकी ओर आकर्षित होते हैं। वर्षा के दिनों में रोजाना लोग यह दृश्य देखने पहुँचते ही हैं लेकिन वीकेंड के दिनों में कालियादेह पैलेस क्षेत्र में शहरवासियों और पर्यटकों की भीड़ अधिक रहती है। यहाँ छुट्टियों में पिकनिक स्पॉट जैसा नजारा बन जाता है। हर बार जीवाजीगंज एवं भैरवगढ़ पुलिस को ड्यूटी दी जाती है। यहाँ शराबखोरी भी हो रही है।

Share:

Next Post

अस्पताल की लिफ्ट का काम धीमा

Sat Jul 9 , 2022
मरीजों को ऊपरी तल पर जाने के लिए अभी भी सीढिय़ों का सहारा लेना पड़ रहा उज्जैन। जिला अस्पताल में सालों से बंद पड़ी लिफ्ट के स्थान पर नई लिफ्ट लगाए जाने का काम करीब एक माह पहले शुरू हुआ था। काम की धीमी रफ्तार के कारण अभी यह शुरुआती चरणों में ही पहुंच पाया […]