खेल

IPL 2021: पंजाब को जीत दिलाने वाले बॉलर का खुलासा, आखिरी गेंद पर ऐसे पलट दी बाजी

मुंबई। आईपीएल 2021 के चौथे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर 4 रनों से मैच जीत लिया। राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को लगभग जीत ही लिया था, लेकिन पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में बाजी पलट दी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को रोमांचक जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा कि मैच के आखिरी ओवर में जब राजस्थान को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरूरत थी तो उनका प्लान संजू सैमसन को ‘वाइड यॉर्कर’ डालने का था।

अर्शदीप ने बताया पूरा प्लान
अपने पहले मैच में कप्तानी कर रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) की 63 गेंदों पर 119 रनों की बेहतरीन पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। अंतिम गेंद पर सैमसन को टीम को जिताने के लिए पांच रन चाहिए थे, लेकिन वह आउट हो गए। अर्शदीप ने कहा ,‘मैने खुद पर भरोसा रखा। सहयोगी स्टाफ तथा गेंदबाजी कोच ने भी मुझसे यही कहा कि रणनीति पर टिके रहो और अगर चकमा देना है तो बल्लेबाज को दो, कप्तान को नहीं।’

अर्शदीप पंजाब की जीत के हीरो साबित हुए
अर्शदीप ने 35 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने आखिरी गेंद पर सैमसन को आउट करके टीम को जीत दिलाई। आखिरी ओवर में सैमसन को गेंदबाजी की रणनीति के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,‘फील्ड रणनीति के तहत ही लगाई गई थी और उसे वाइड यॉर्कर डालनी थी। हमें पता था कि छह गेंद ऐसी डाल सके तो उसके लिये मुश्किल होगी।’ अर्शदीप ने कहा,‘मुख्य बात रणनीति पर अमल करने की थी।’ अर्शदीप ने कहा कि आईपीएल में किसी टीम को कमतर नहीं आंका जा सकता। उन्होंने कहा,‘विकेट अच्छी थी और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। आईपीएल इतनी अच्छी लीग है कि किसी टीम को कमतर नहीं आंक सकते।’ अब पंजाब का सामना 16 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

Share:

Next Post

UK ने Money Laundering और Terror Financing पर Pak को दिया झटका

Tue Apr 13 , 2021
लंदन। ब्रिटेन (UK) ने पाकिस्तान (Pakistan) को तगड़ा झटका देते हुए उसे उच्च जोखिम वाले देशों (High Risk Countries) की श्रेणी में रखा है। यूनाइटेड किंगडम ने अपने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering), टेरर फाइनेंसिंग (Terror Financing) से जुड़े नियमों में संशोधन किया है, जिसके तहत उन देशों की सूची तैयार की गई है, जहां मनी […]