बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: 7 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा विधानसभा का बजट सत्र, 19 दिन के सत्र में होंगी 13 बैठकें


भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा. आज इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. 19 दिन चलने वाले इस सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी. बजट सत्र महज 13 दिनों का होने पर विपक्ष ने आपत्ति जताई है. बता दें कि बजट सत्र (Budget Session) की शुरुआत 7 मार्च को राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल के अभिभाषण के साथ होगी. 8 या 9 मार्च को मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री (Finance Minister) जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजट सत्र के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद विधानसभा स्पीकर (Assembly Speaker) गिरीश गौतम ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए बजट सत्र की अविधि को सीमित रखा गया है. 19 दिन तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी. इन सभी बैठकों में बजट सत्र (MP Budget Session)से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी. विधानसभा स्पीकर का कहना है कि अगर विषय ज्यादा रहे तो सदन को लंबा चलाकर मुद्दों का समाधान किया जाएगा.


19 दिन के बजट सत्र में 13 बैठकें
बता दें कि बजट सत्र के बीच में होली के त्योहार का अवकाश रहेगा. बजट सत्र के दौरान सिर्फ 13 बैठकें रखे जाने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस विधायक का कहना है कि संख्या के लिहाज से 13 बैठकें रखना काफी कम है. उन्होंने कहा कि पहले भी सीमित अवधि वाले सत्र आयोजित किए गए थे. उनका कहना है कि समय कम होने की वजह से विधायकों को विधानसभा से जुड़े मुद्दे उठाने का मौका नहीं मिल पाया.

बजट को लेकर जनता से मांगे सुझाव
मध्य प्रदेश सरकार 7 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र की तैयारियों में जुट गई है. इस बार के बजट में विधानसभा चुनाव की झलक भी देखने को मिल सकती है. बजट के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान बीजेपी विधायकों के साथ बैठक कर प्राथमिकता वाले प्रस्तावों पर पहले ही चर्चा कर चुके हैं. शिवराज सरकार ने बजट को लेकर जनता से भी सुझाव मांगें है. उन सभी सुझावों पर वित्त मंत्री विचार करेंगे. इस सभी को बजट में शामिल किया जाएगा.

 

Share:

Next Post

बुध समेत इन 4 बड़े ग्रहों की फरवरी में बदलेगी चाल, जानें राशियों पर कैसा होगा असर

Fri Feb 4 , 2022
नई दिल्ली. साल 2022 के दूसरे माह फरवरी में कुल 5 महत्वपूर्ण ग्रहों (important planets) का गोचर होने वाला है. 4 फरवरी को सूर्य के सबसे निकटतम मौजूद ग्रह बुध कुंभ राशि(Aquarius) में मार्गी होने वाले हैं. इसके बाद सूर्य, बृहस्पति, मंगल और मकर का राशि परिवर्तन होगा. वहीं 19 फरवरी, 2022 दिन शनिवार को […]