इंदौर न्यूज़ (Indore News)

देपालपुर क्षेत्र में रफ्तार से दौड़ रही थी कार, अनियंत्रित होकर हुई हादसे का शिकार

  • पंप मालिक के बेटे की मौत

इंदौर। देपालपुर क्षेत्र (Depalpur area) में कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई, जिसमें सवार जनपद सदस्य और पेट्रोल पंप (District Member, Petrol Pump) के मालिक के इकलौते बेटे की मौत हो गई, वहीं बलून खुलने के चलते उसके साथियों की जान बच गई।
देपालपुर पुलिस (Depalpur Police) ने बताया कि हादसा बनेडिय़ा गांव (Banediya Village) से बंजारा बस्ती (Banjara Basti) के बीच हुआ। स्विफ्ट कार (Swift Car) (एमपी09-सीएफ-1322) अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए पहले नाले के अंदर उतरी और फिर बबूल के पेड़ से जा टकराई। बताया जा रहा है कि कार मेें दीक्षांत पटेल, अभिषेक और विवेक (Dikshant Patel, Abhishek, Vivek) नामक युवक सवार थे। दीक्षांत की घटना में मौत हो गई। दीक्षांत अटाहेड़ा जनपद सदस्य और पेट्रोल पंप मालिक का बेटा बताया जा रहा है। अभिषेक और विवेक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों युवक शादी की पत्रिका बांटकर लौट रहे थे। गांव वालों का कहना है कि हादसे का कारण गाड़ी की तेज रफ्तार थी।


बलून खुले तो दो बचे
टीआई मीना करनावत (TI Meena Karnavat) ने बताया कि दीक्षांत कार में पीछे बैठा हुआ था। आगे अभिषेक और विवेक सवार थे। कार की हालत को देखकर लग रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों युवकों की जान नही बच पाती, लेकिन कार में आगे के गुब्बारे खुलने के चलते आगे बैठे दोनों युवकों की जान बच गई।

Share:

Next Post

मार्केट में धूम मचानें आ गया Oppo स्‍मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स

Sun Nov 7 , 2021
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना नया बजट स्मार्टफोन पेश किया है। इस बजट स्मार्टफोन को Oppo A16 सीरीज में पेश किया गया है। कंपनी ने इसका नाम Oppo A16K रखा है। ये ड्रॉपलेट नॉच डिजाइन के साथ आता है। इसे फिलहाल फिलीपींस में उपलब्ध करवाया गया है। कंपनी इसे भारत में लॉन्च कर […]