इंदौर न्यूज़ (Indore News)

केक कटवाकर चुपचाप निकल गए तुलसी

  • कृपा पंडित के जन्मदिन में पहुंचे थे, पटवारी से गले मिले, लेकिन बोले नहीं

इंदौर। कांग्रेस (Congress) के कद्दावर नेता रहे कृपाशंकर शुक्ला (kripashankar shukla) का जन्मदिन कल उनके चेलों ने मनाया। इस दौरान कांग्रेस से भाजपा (Congress to BJP)में गए मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silavat) और भाजपा (BJP)  नेता भी उनका स्वागत करने पहुंच गए। सिलावट अपने पुराने साथियों से कुछ तो नहीं बोले, लेकिन सभी को देख मुस्कुराए और केक कटवाकर वहां से चुपचाप निकल गए। हालांकि यहां सत्यनारायण सत्तन और सुदर्शन गुप्ता जैसे भाजपा नेता भी पहुंचे।


गुलरेश्वर महादेव मंदिर में तुलसी सिलावट ( Tulsi Silavat) और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Minister Jitu Patwari)  का आमना-सामना हुआ तो दोनों मुस्कुराए, गले मिले, लेकिन बात नहीं की। बाद में दोनों ने साथ मिलकर शुक्ला का केक कटवाया। हालांकि केक कटवाकर तुलसी वहां से रवाना हो गए। वे ज्यादा देर वहां नहीं रूके। इस दौरान उनके पुराने कांग्रेसी साथी भी मिले तो उनसे हाथ मिलाकर मुस्कुराते हुए बाहर निकल गए और वहां से रवाना हो गए। वैसे सिलावट भी एक जमाने में कृपा पंडित के चेले रहे हैं। हालांकि बाद में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल भी पहुंचे थे। वर्मा ने कृपा पंडित को राजनीति की पाठशाला नहीं, बल्कि यूनिवर्सिटी बताया और उन्हें कुलपति कहा। वर्मा ने कटाक्ष किया कि कई नेताओं ने इनसे राजनीति के दांवपेंच सीखे हैं। इस दौरान सत्यनारायण सत्तन, सुदर्शन गुप्ता, प्रमोद टंडन, विनय बाकलीवाल, संजय शुक्ला, सुरेश मिंडा,अमन बजाज, महेश शर्मा सहित कई कांग्रेसी पहुंचे थे, जिन्होंने अपने-अपने तरीके से शुक्ला को शुभकामनाएं दी।

Share:

Next Post

देपालपुर क्षेत्र में रफ्तार से दौड़ रही थी कार, अनियंत्रित होकर हुई हादसे का शिकार

Sun Nov 7 , 2021
पंप मालिक के बेटे की मौत इंदौर। देपालपुर क्षेत्र (Depalpur area) में कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई, जिसमें सवार जनपद सदस्य और पेट्रोल पंप (District Member, Petrol Pump) के मालिक के इकलौते बेटे की मौत हो गई, वहीं बलून खुलने के चलते उसके साथियों की जान बच गई। देपालपुर पुलिस (Depalpur Police) ने बताया […]