देश

‘जो महिलाएं हिजाब नहीं पहनतीं उनका चरित्र…’ केरल में मौलाना के इस बयान से मचा हंगामा, केस दर्ज

नई दिल्ली: केरल (Kerala) में ‘हिजाब’ (Hijab) न पहनने वाली महिलाओं (Women) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी (derogatory comment) करना एक स्कॉलर (scholar) को भारी पड़ गया. केरल पुलिस (Police) ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस की एक टीम पूरे मामले की जांच में भी जुट गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कोझिकोड सिटी पुलिस (Kozhikode City Police) ने यह कार्रवाई समस्त केरल जमीयतुल उलमा के संयुक्त सचिव उमर फैजी मुक्कम (Omar Faizi Mukkam) के खिलाफ की है. उन्होंने अक्टूबर 2023 में महिलाओं के खिलाफ एक विवादित टिप्पणी की थी. उसी के सिलसिले में यह केस दर्ज किया गया है.

क्या थी वह विवादित टिप्पणी
बता दें कि केरल के मशहूर मुस्लिम स्कॉलर उमर फैजी मुक्कम ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, “जो भी महिलाएं ‘हिजाब’ नहीं पहनती हैं, उनकी नैतिकता ढीली होती है. हिजाब न पहनना इस्लाम के खिलाफ है.”


इन्होंने जताया था विरोध
मुस्लिम महिला अधिकार कार्यकर्ता वीपी सुहारा ने पहले इस बयान का विरोध किया था और पुलिस में शिकायत की थी. पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की, तो उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट के दखल के बाद पुलिस ने गुरुवार (4 जनवरी) को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में आईपीसी की धारा 295 ए और 298 के तहत फैजी मुक्कम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

पुलिस ने शिकायत पर नहीं दिया था ध्यान
शिकायतकर्ता सुहारा ने पिछले दिनों फैजी मुक्कम के उस बयान की आलोचना करते हुए कहा था कि “सिर ढंकना या न ढंकना महिला की पसंद है. मैं सिर पर स्कार्फ पहनकर बड़ी हुई हूं. यह मेरी आदत का हिस्सा है इसलिए नहीं कि मैं मुस्लिम हूं. आप किसी के ऊपर अपनी पसंद लाद नहीं सकते हैं. सुहारा के समर्थन में कई और लोग भी खड़े हुए. इसके बाद इन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की. आरोप है कि पुलिस ने इनकी शिकायत को अनसुना कर दिया, जिसके बाद निराश होकर वह कोर्ट तक पहुंचे.

Share:

Next Post

'न्याय का हक, मिलने तक', कांग्रेस ने जारी किया भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लोगो, जानें खासियत

Sat Jan 6 , 2024
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में निकलने जा रही भारत न्याय यात्रा (Bharat Nyay Yatra) का लोगों शनिवार (6 दिसंबर) को जारी किया है. इस लोगो के दो हिस्से हैं जिस पर लिखा है “भारत जोड़ो न्याय यात्रा, न्याय का हक (right to justice) मिलने तक”. इससे एक हिस्से […]