आचंलिक

बमोरी में कॉलेज ,ग्वालटोली बांध को मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृत

  • बहना योजना, वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे मंत्री।
  • 38.50 लाख की सड़क का भूमिपूजन किया।

गुना। राज्य शासन के निर्देशानुसार लाड़ली बहना योजना के संबंध में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन बमोरी विधान सभा के समस्त ग्रामों में किया गया। इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी दी। साथ ही लाड़ली बहना की योजना की राशि के उपयोग के संबंध में जानकारी दी एवं योजना शुरू करने के लिऐ माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्राम सभा में उपस्थित सभी महिलाओं ने माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय मंत्री जी को धन्यवाद दिया। 9250 महिलाओं ने जनपद पंचायत बमोरी से एवं 4250 महिलाओं ने जनपद पंचायत गुना से कार्यक्रम को सुना।
गुरुवार को आयोजित ग्राम सभा के दौरान जन प्रतिनिधियों के माध्यम से सरस्वती पूजन के पश्चात ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। ग्राम सभाओं में लाड़ली बहना की जानकारी देते हुए योजना के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आयोजित ग्राम सभा के दौरान सरपंच/ उपसंरपच/ ग्राम सभा के सबसे उम्रदराज व्यक्ति को ग्राम सभा की अध्यक्षता करायी गई तथा उनका स्वागत किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सचिव/ ग्राम रोजगार द्वारा लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों का स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना की जानकारी, योजना के उद्देश्य, प्राप्त राशि का समुचित उपयोग, ग्राम स्तर पर लाड़ली बहना सेना के दायित्व, ग्राम स्तर पर लाड़ली बहना योजना की अंतिम पात्र महिलाओं की सूची का वाचन, ऐसी महिलाएं जो अभी भी पोर्टल पर डी.बी.टी. इनेवल नही दिख रही है उनकी जानकारी तथा माननीय मंत्री महोदय का संबोधन तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया।

38.50 लाख की सड़क का भूमिपूजन
पंचायत मंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा बमौरी के ग्राम अम्बाराम चक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत पात्र बहनों को स्वीकृति पत्र वितरित किए… वहीं बमौरी सहित आसपास के क्षेत्र की आस्था का केंद्र कंकाली माता मंदिर तक 38.50 लाख की लागत से बनने वाली पक्की सड़क का भूमिपूजन किया। इस दौरान जनपद पंचायत बमौरी की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री भील,उपाध्यक्ष श्री बिहारी लोधा,मंडल अध्यक्ष हरि सिंह यादव सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कॉलेज की सौगात, ग्वालटोली बांध स्वीकृत
प्रदेश के कैबिनेट एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अग्निबाण को जानकारी देते हुए बताया कि बमौरी को कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है। कॉलेज भवन की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकृति दे दी है। जल्द भूमिपूजन होगा। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए आज की गंगा बह रही है किसानों की फसलों को उचित पानी मिले इसके लिए उन्होंने कहा कि ग्वालटोलिया बांध भी स्वीकृत हो गया है। अतिशीघ्र उसका काम शुरू हो जाएगा। छतरपुरा का तालाब और पनैटी के तालाब को लेकर कार्रवाई जारी है। जल्द ही खुशखबरी मिल जाएगी।

लाडली बहना, सीएम की क्रांतिकारी योजना
पंचायत मंत्री सिसोदिया ने कहा कि लाड़ली बहना योजना प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की क्रांतिकारी योजना है। इससे बहनों में आत्मविश्वास जागेगा। योजना को लेकर पूरे प्रदेश में जबरदस्त उत्साह है। बहनों को 10 जून से हर माह एक हजार रुपए की राशि मिलेगी।

Share:

Next Post

रोड स्वीपिंग मशीन से सड़कों की सफाई

Fri Jun 9 , 2023
नपाध्यक्ष ने दी शहरवासियों को सौगात सीहोर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर की सड़कों की सफाई अब रोड स्वीपिंग मशीन से होगी। मशीन शहर में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को ओर भी मजबूती देगी, इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, नगर पालिका सीएमओ योगेन्द्र पटेल सहित नगर पालिका के पार्षदों ने सफाई गाड़ी को […]