आचंलिक

रीवा के कालेज चौराहा स्थित भगवान शीत भंडार मे हुई भीषण आगजनी, हुई लाखों की क्षति

  • शांति का टापू समझे जाने वालेरीवा जिले मे फिर हुई तबाही
  • आग ने एक बार फिर मचाई तबाही

रीवा| शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज चौराहा रोड पर भगवान शीत भंडार में अज्ञात कारणों से कल देर रात लगभग 1:00 बजे आग लग गई

रहवासियों ने भी महसूस किया भय, अग्निकांड का कारण अज्ञात
भीषण अग्नि ने पलक झपकते ही प्रलयकारी स्थिति मे पहोच गयी l आस पास के लोगों पर भय का माहौल व्याप्त हो गया, आग इतनी भयंकर थी के देखते ही देखते लाखों का समान जल कर खाक हो गया

प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए, प्रलयकारी स्थिति से निबटने का नहीं सुझा कोई उपाय
रीवा मे पुलिस प्रशासन काम कम नाम ज्यादा के फार्मूले पर चलता है, ऐसे मे यदि कोई बड़ी आपदा अचानक से आ जाती है तब प्रशासनिक स्तर के बड़े अधिकारी इसे अपने आराम मे दखल डालना समझते हैं l और बमुश्किल ही मौके पर पहोच पाते हैं l पर मीडिया मे ये इतने जॉ बाज दीखते हैं की शायद ही विश्व मे इनके बराबर सुरवीर, बुद्धिमान, ईमानदार,कोई दूसरा व्यक्ति होगा l पर जमीनी हकीकत बड़ी भयावक है इतनी बड़ी घटना मे पुलिस विभाग का कोई बड़ा जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं गया l





स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस से निवेदन किया तब पुलिस ने एक-एक करके 8 से 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलवाई तब जाकर किसी कदर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच करने में जुटी हुई है. आग लगने के चलते पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल था. आग इतनी विकराल रूप ले चुकी थी आसपास के घरों में भयानक लपटे जा रहीं थी जिसके चलते लोग बेहद डरे हुए थे. अज्ञात कारणों लगी आग के चलते लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

आखिर क्या हो सकता है इस भीषण आपदा का कारण
सूत्रों की मानें तो जॉन टावर कालेज रोड स्थित विद्युत् ट्रांसफार्मर वा खम्भे मे खुले तार से कनेक्शन, और मीटर वाचक को चंद रूपये देकर अवैध तरीके से बिजली का उपयोग एक बड़ी वजह मानी जा सकती है l पुलिस द्वारा मामले पर कुछ बयान लिए गए हैं पर कुछ दिन व्यतीत होने के बाद यह जाँच समाप्त होकर मामला रफा दफा हो जाएगा l जनता भी भूल जाएगी के क्या हुआ था, और जिसका नुकसान हुआ है वो भी भूल जाएगा के उसका इतना नुकसान हुआ है l अपने नुकसान की भरपाई जनता से कर लेगा l
अंत मे जनता का ही पीस दिया जाना तय है l

Share:

Next Post

UCC को लेकर केरल में मुस्लिम संगठन चलाएंगे देशव्‍यापी जागरुकता अभियान, एकजुट होने की अपील

Wed Jul 5 , 2023
नई दिल्ली: यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता को लेकर कई तरह के तर्क और सुझाव दिए जा रहे हैं, वहीं कई मुस्लिम संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. अब केरल के तमाम मुस्लिम संगठन इसके विरोध में एक बड़ी मुहिम चलाने की तैयारी कर रहे हैं. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग […]