उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

नल कनेक्शनों को वैध होने पर कालोनीवासियों ने किया स्वागत

उज्जैन। एक और जहां शहर में अवैध नल कनेक्शनों को लेकर पीएचई विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है वही शहर की एक कॉलोनी ऐसी भी है जहां पर एक साथ 45 नल कनेक्शनों को वैध करने की कार्रवाई की गई। इस कॉलोनी के रहवास संघ के पदाधिकारियों ने पीएचई कर्मियों का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों से पीएचई द्वारा अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने की कार्रवाई की जा रही है। इस तारतम्य में आगर रोड स्थित मनी पार्क कॉलोनी में भी 45 से अधिक कनेक्शनों को वैध किया गया। कॉलोनीवासियों ने बताया कि वैध नल कनेक्शन की डायरी अपरिहार्य कारणों से नहीं बनवाई गई थी।



यह जानकारी मिलने पर जलकार्य एवं सीवरेज विभाग के प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने मणि पार्क कॉलोनी रहवासी संघ के अध्यक्ष विशाल शर्मा से उनके निवास पर जाकर संपर्क कर उन्हें राशि जमा कर डायरी बनवाने के लिए अनुरोध किया गया। इस अनुरोध पर सोमवार को रहवासी कल्याण संघ के अध्यक्ष शर्मा के साथ ही मयंक माहेश्वरी और अन्य पदाधिकारी पीएचई कार्यालय पहुंचे और यहां पर 45 अवैध नल कनेक्शनों की राशि जमा करवा कर नल कनेक्शनों को वैध करवाने की कार्रवाई की गई।

Share:

Next Post

कोरोना के मरीजों को लू से अधिक खतरा

Tue May 16 , 2023
डाक्टरों ने दिए सतर्क रहने के निर्देश जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी उज्जैन। कोरोना की सुगबुगाहट से निजात के बाद अब लू की लपटें शहरवासियों को चपेट में ले रही हैं। सरकारी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीजों के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। 25 मई से […]