नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 270.57 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की सूचना भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को दी। इस धोखाधड़ी को ओडिशा की गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर (Gupta Power Infrastructure) ने अंजाम दिया है। पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. की धोखाधड़ी के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक को जानकारी दी गयी है। यह धोखाधड़ी 270.57 करोड़ रुपये की है।
इसमें कहा गया है कि यह लोन बैंक की भुवनेश्वर स्थित स्टेशन स्क्वायर शाखा ने दिया था। निर्धारित मानदंडों के अनुसार, बैंक पहले ही 270.57 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है। पीएनबी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 4,508 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,223 करोड़ रुपये था।
बैंक की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 34,752 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2023-24 की दिसंबर तिमाही में 29,962 करोड़ रुपये थी। पीएनबी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) अनुपात घटकर 4.09 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 6.24 प्रतिशत था।
कर्नाटक बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यूपीआई ग्लोबल पर संदिग्ध लेनदेन की समीक्षा के दौरान समाधान प्रक्रिया में कुछ कमियां पाई गई हैं। बैंक ने कहा कि इसके कारण बैंक के परिचालन या ग्राहक सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
इस मामले की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को 17 फरवरी, 2025 को दी गई थी। बैंक ने कहा था कि वह संबंधित राशि की वसूली के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू करेगा और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए अतिरिक्त नियंत्रण प्रक्रियाएं भी लागू करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved