इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सडक़ के लिए रसूखदारों के निर्माण ध्वस्त

  • गरीबों ने राह के लिए अपने सैकड़ों आशियाने कुर्बान कर डाले… खुली जमीन के लिए डा. शुक्ला डागा, भैया, पाटीदार, महिदपुरवाला जैसे सम्पन्न और समृद्ध लोग बीस साल लड़ते रहे

इंदौर। एक तरफ शहर की की कई सडक़ों के निर्माण के लिए गरीबों, निम्न और मध्यमवर्गी परिवारों ने अपने सैंकड़़ों आशियाने कुर्बान कर डाले, मगर दूसरी तरफ शहर के रसूखदार अपने बंगलों की खुली जमीन के लिए सालों से हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट तक लड़ते रहे। हालांकि आज निगम अमले ने हाईकोर्ट आदेश के मद्देनजर ही मनीषपुरी से रिंग रोड को जोडऩे वाली अत्यंत ही संकरी सडक़ को 40 फीट चौड़ा करने के लिए डॉ. शुक्ला, अशोक डागा, विष्णु भैया, सुरेश पाटीदार सहित अन्य रसूखदारों की बाउण्ड्रीवॉल, के साथ बंगलों के अवैध हिस्से भी तोड़े। 200, टेलीफोन नगर स्थित बंगले के साथ डागा के अधूरे बंगलों के कुछ निर्माण आज की कार्रवाई में चपेट में आए।

पिछले कई वर्षों से मनीषपुरी से रिंग रोड को जोडऩे वाली संकरी सडक़ को चौड़ा किए जाने का मामला उलझन में पड़ा था। कोर्ट से आदेश होने के बाद नगर निगम ने वहां की बाधाएं हटाने का काम आज शुरू कर दिया। आठ बाउंड्रीवाल, तीन मकानों के बाधक हिस्से ढहाने के लिए जेसीबी, पोकलेन और निगम का रिमूवल अमला मौके पर पहुंचा। उक्त क्षेत्र में 40 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाएगी, जिससे लोगों की राह आसान होगी। पूर्व में भी मनीषपुरी से रिंग रोड, मयूर नगर जाने वाले मार्ग को लेकर निगम के अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे थे और बाद में कुछ रहवासियों ने सडक़ चौड़ीकरण के खिलाफ न्यायालय में मामला दायर कर दिया था। नगर निगम अधिकारी गजल खन्ना के मुताबिक न्यायालय से निर्णय होने के बाद निगम ने आज वहां कार्रवाई शुरू कर दी। मनीषपुरी से रिंग रोड को जोडऩे वाली सडक़ कई हिस्सों में बंगले और कुछ खाली पड़ी जमीनों की बाउंड्रीवाल के कारण संकरी थी, जिसकी बाधाएं आज हटाई जा रही हैं।


वहां आठ बाउंड्रीवाल हैं, जिनके 8-10 फीट और कई जगह 15 फीट के हिस्से सडक़ की जद में आ रहे हैं। निगम ने सडक़ चौड़ीकरण का प्लान कई वर्षों पहले बनाया था, लेकिन बाधाएं हटाने और अन्य उलझनों के कारण मामला अटका पड़ा था। इनमें कई जमीन खाली पड़ी है, जिनकी बाउंड्रीवाल बनाई थीं। आज सुबह-सुबह निगम रिमूवल उपायुक्त लता अग्रवाल, अनूप गोयल और अन्य अधिकारियों की टीम वहां बाधाएं हटाने पहुंची। अफसरों का कहना है कि आज बाधाएं हटाने के साथ ही मलबा हटाने की कार्रवाई भी तेजी से कराई जाएगी, ताकि सडक़ का काम जल्द से जल्द पूरा हो सके। कार्रवाई के लिए 4 पोकलेन, 4 जेसीबी के साथ-साथ बड़ी संख्या में निगमकर्मी और क्षेत्रीय पुलिस बल तैनात था। सुबह-सुबह क्षेत्र में कार्रवाई देख वहां बंगलों से लेकर आने-जाने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई।

25 साल की लड़ाई के बाद आसान हुई सडक़ की राह
मनीषपुरी से रिंग रोड को जोडऩे वाली सडक़ के लिए 25 वर्षों से मशक्कत चल रही थी। मनीषपुरी से रिंग रोड को जोडऩे वाली सडक़ चौड़ी करने के मामले में सबसे पहले 2006 में कोर्ट में याचिका लगाई गई थी और बाद में सडक़ को लेकर पक्ष-विपक्ष में मामला चलता रहा। कुछ रहवासियों का कहना था कि वहां सडक़ की सेंट्रल लाइन गलत है और कुछ लोगों का आरोप था कि वहां कुछ अन्य बंगलों के आसपास से सेंट्रल लाइन बनाई गई है, जिसको लेकर कई वर्षों से माथापच्ची चलती रही और पहले जिला कोर्ट, फिर हाईकोर्ट में मामला भी दायर हुआ था। निगम अफसरों के मुताबिक अब सडक़ की राह से कानूनी बाधा हटने के बाद बंगले, कोठियों और खाली प्लाटों की बाधाएं हटाने का काम चल रहा है।

निगम अफसरों से नोकझोंक
आज सुबह कुछ बंगलों के बाधक हिस्से और बाउंड्रीवाल तोड़े जाने के दौरान नगर निगम अफसरों से वहां के रहवासियों की नोकझोंक भी हुई। कई रहवासियों का आरोप था कि 40 फीट चौड़ी सडक़ है तो नगर निगम अधिकारी इतनी तोडफ़ोड़ क्यों कर रहे हैं? 40 फीट रोड के लिए जगह पर्याप्त है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस बात को लेकर भी सवाल पूछते रहे कि सडक़ के एक छोर की ही बाउंड्रीवाल और बाधाएं क्यों तोड़ी जा रही हैं तो अधिकारियों ने कहा कि सेंट्रल लाइन के मान से उक्त सडक़ पर कार्रवाई हो रही है।

Share:

Next Post

क्रिप्टोकरेंसी: ग्लोबल मार्केट कैप एक बार फिर 1 ट्रिलियन से कम, सभी करेंसीज लाल

Mon Aug 29 , 2022
नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में गिरावट होने के साथ-साथ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट भी आज लाल है. लगभग सभी कॉइन्स में गिरावट है. भारतीय समयानुसार सुबह 9:25 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 1.18 फीसदी गिरकर एक बार फिर से 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे आ चुका है. आज यह […]