इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जुए के रुपयों को लेकर किया था ठेकेदार को अगवा, हत्या में दो जुआरियों का हाथ, एक छात्र की भी जांच

  • इंदौर के ठेकेदार के अपहरण और हत्या का राज खुला…
  • मूसाखेड़ी चौराहे से बाइक पर खण्डवा तक लेकर गए, कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया, बेहोश हुआ जंगल में ले जाकर रेत दिया गला

इन्दौर (Indore)। बीते दिनों इंदौर के एक ठेकेदार को अगवा कर लिया गया था। बाद में उसकी खंडवा (Khandva) के जंगल में लाश मिली थी। जांच में सामने आया था कि धारदार हथियार से हत्या की गई है। पुलिस ने जांच के बाद ठेकेदार के क्षेत्र में रहने वाले दो जुआरियों (Gamblers) सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है। रुपयों की लालच में जुआरी ठेकेदार को साथ ले गए और धोखे से उसे नशीला पदार्थ पिलाकर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि हत्यारों को जितने रुपयों की उम्मीद थी, उतने रुपए ठेकेदार के पास नहीं मिले।

बीते दिनों हिम्मत नगर पालदा के रहने वाला 44 साल के सुभाष सारदे कार पर सवार होकर मजदूर चौक पर मजूदरों को पैसे देने के लिए आया था। उसके बाद दोपहर को उसकी पत्नी से बात हुई और मोबाइल बंद हो गया, बाद में खंडवा के मंूदी थाना क्षेत्र के कनूद के जंगल में उसकी लाश मिली थी। धारदार हथियार से उसका गला रेता गया था। ठेकेदार सुभाष की पहचान उसके शर्ट पर लगे टेलर के टैग से हुई थी, जिसके बाद मूंदी पुलिस इंदौर आई और सुभाष के परिजन सहित इंदौर के आजाद नगर और भंवरकुआं पुलिस से बात कर हत्या से संबंधित सबूत जुटाए।


इस बीच पुलिस को पता चला कि ठेलों की आड़ में जुआ, सट्टा खेलने वाले हिम्मत नगर के दीपक और सूरज प्रजापत से सुभाष का विवाद चल रहा था। घटना के दौरान दोनों घर पर नहीं थे। घटना के बाद दीपक देवास क्षेत्र में जाकर रहने लगा। कल रात को मूंदी पुलिस की एक टीम इंदौर आई और दीपक, सुरेश सहित अनिकेत उर्फ अंकित निवासी पवनपुरी को हिरासत में लिया और भंवरकुआं थाने लेकर पहुंचे। यहां की गई पूछताछ में दोनों सटोरियों ने हत्या की वारदात कबूल ली। हालांकि छात्र अनिकेत कह रहा है कि उसका हत्या से कोई लेना देना नहीं। आरोपी उसकी बाइक लेकर गए थे। अनिकेत की भूमिका की पुलिस जांच कर रही है।

डेढ़ लाख थे ठेकेदार के पास…सट्टे के पैसों का लेन-देन
बताया जा रहा है कि आरोपियों और ठेकेदार जुए-सट्टे से जुड़े थे। आरोपियों को ठेकेदार से कुछ रुपए लेने थे, उन्हें पता था कि ठेकेदार के पास पैसे आए है तो उन्होंने वारदात की पहले ही योजना बना ली थी। ठेकेदार जैसे ही मजूदर चौक पर पहुंचा तो उसे बरगलाकर इंदौर से खंडवा ले गए। रास्ते में उसे कोल्ड्रिंक पिलाई और फिर जैसे ही वह बेहोश हुआ तो उसका गला रेत दिया। आज दोपहर को खंडवा पुलिस इस मामले में एक प्रेसवार्ता लेकर हत्याकांड से औपचारिक पर्दा उठाएगी।

Share:

Next Post

1200 करोड़ फूंकने के बाद भी नाले से नदी नहीं बन पाई कान्ह-सरस्वती

Fri Feb 24 , 2023
दो दशक से चल रहे हैं सफाई अभियान, सरस्वती वंदना से लेकर कई राजनीतिक-सामाजिक और धार्मिक आयोजन भी होते रहे… अब 511 करोड़ और मिलेंगे इंदौर (Indore)। जिस नमामि गंगे मिशन से 12 हजार करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद गंगा मैली ही रही, उसी प्रोजेक्ट से अब इंदौर की कान्ह नदी (Indore’s Kanh River) […]