इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

INDORE : ड्रग्स कांड में 6 और नाम उजागर

  • अब तक 33 आरोपी हो चुके गिरफ्तार, अब चालान पेश करने की तैयारी

इंदौर। एमडी ड्रग्स (MD Drugs)के मामले में मुंबई (Mumbai) से गिरफ्तार (Arrested) बार बाला महजबीन (Mehjabeen) ने रिमांड (Remand) में आधा दर्जन और लोगों के नाम क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को बताए हैं। अब पुलिस (Police) उनकी तलाश कर रही है। अब तक इस मामले में 33 आरोपी गिरफ्तार (Arrested)हो चुके हैं। क्राइम ब्रांच (Crime branch) अब मामले में चालान पेश करने की तैयारी कर रही है। क्राइम ब्रांच का यह अब तक का सबसे बड़ा चालान होगा।
क्राइम ब्रांच ने एक साल पहले एमडी ड्रग्स के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 70 किलो एमडी ड्रग्स (MD Drugs)जब्त हुई थी, जिसकी कीमत 70 करोड़ रुपए बताई गई थी। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एक-एक कर महाराष्ट्र, एमपी, राजस्थान, गुजरात ( Maharashtra, Rajasthan, Gujarat,) सहित कई राज्यों से 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर (ASP Guruprasad Parashar)  ने बताया कि महजबीन को पुलिस मुंबई (Police Mumba) से उसके तीन साथियों के साथ रिमांड पर लेकर आई थी। उसके एक साथी को गोवा पुलिस ले गई, जबकि बाकी आरोपी रिमांड खत्म होने के बाद जेल चले गए हैं। महजबीन ने पूछताछ में आधा दर्जन और आरोपियों के नाम बताए हैं। अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इनमें कुछ इंदौर के भी हैं। बाकी आरोपियों के पकड़े जाने पर यह संख्या 40 के पास पहुंच सकती है। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार क्राइम ब्रांच पहली बार इतना बड़ा चालान पेश करेगी, जिसके लिए तैयारी की जा रही है। एनडीपीएस एक्ट में चालान पेश करना एक बड़ी चुनौती होता है। इसके चलते कई लोगों की टीम चालान तैयार करने में लगाई गई है। आमतौर पर लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू इतने बड़े चालान पेश करते हैं, जिसमें आरोपियों की संख्या अधिक होती है।

Share:

Next Post

दिग्‍गी का इशारा-मप्र में होने वाले उपचुनाव की तैयारियां कमलानाथ पहले ही कर चुके

Thu Jul 29 , 2021
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने उपचुनाव (by-election) को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि BJP काम कम करती है और प्रचार ज्यादा करती है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Congress state president Kamal Nath) ने तीन महीने पहले से इसकी तैयारी […]