इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कुलकर्णी भट्टा पुल की आखिरी 40 बाधाएं भी निगम ने हटाईं, मार्च तक पूरा होगा काम

  • कल शाम जेसीबी और पोकलेन से बाधक मकानों के हिस्से ढहाए

इन्दौर। कुलकर्णी भट्टा पुल (Kulkarni Bhatta Bridge)  के निर्माण में बाधक बने कई मकानों (houses) के हिस्से पहले ही हटाने का काम निगम की टीम पूरा कर चुकी थी। चालीस (Forty)  से ज्यादा बाधाएं और थीं, जिन्हें कल शाम हटा दिया गया। अब वहां रिटर्निंग वॉल (returning wall) बनाने का काम शुरू होगा और मार्च तक पुल  (bridge till march) का पूरा काम होने की उम्मीद है।



कुलकर्णी भट्टा पुल (Kulkarni Bhatta Bridge) में बाधक बन रहे 128 से ज्यादा परिवारों को अलग-अलग मल्टियों में जगह दी गई थी और इनमें से कई परिवार वहां से शिफ्ट भी हो गए थे। कुछ लोगों ने खुद अपने बाधक हिस्से हटा लिए थे, लेकिन अधिकांश स्थानों पर कुछ कार्य बाकी थे, जिसके चलते काम रुक रहा था। कल नगर निगम की रिमूव्हल टीम ने कुलकर्णा भट्टा में भंडारी ब्रिज की ओर आने वाले मार्ग पर बने चालीस से ज्यादा मकानों के शेष बचे बाधक हिस्से भी हटा दिए। ब्रिज प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अनूप गोयल के मुताबिक जेसीबी और पोकलेन की मदद से कई मकानों के बाधक हिस्से हटाने के बाद अब वहां रिटर्निंग वॉल का काम शुरू करा दिया गया है। सुभाष नगर की ओर जाने वाले हिस्से में वॉल बनाने का काम पहले ही शुरू हो चुका है। पुल का अधिकांश काम पूरा हो चुका है, लेकिन सर्विस रोड और कुछ अन्य हिस्सों में काम जारी है, जो मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। कई वर्षों से पुल का मामला उलझन में पड़ा था और अब जाकर इसके पूरा होने की उम्मीद है।

Share:

Next Post

TV के सितारों ने बताया कैसे मनाया जाता है मकर संक्रांति का त्यौहार

Thu Jan 13 , 2022
मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का त्यौहार पूरे भारत में मनाया जाता है, हालांकि, अलग-अलग राज्यों में इसके नाम अलग हैं और उसकी रस्में और मनाने का तरीका भी अलग है। देश के विभिन्न हिस्सों से ताल्लुक रखने वाले &TV के उन कलाकारों में शामिल, मौली गांगुली (Mahasati Anusuiya, ‘Bal Shiva‘), तेज सप्रू (प्रजापति दक्ष, ‘बाल […]