टेक्‍नोलॉजी

फेसबुक की मेटा इंडिया के कंट्री हेड ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह

नई दिल्ली। फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा इंडिया (meta india) के कंट्री हेड अजीत मोहन (Country Head Ajit Mohan) ने आज 3 नवंबर को अचानक से इस्तीफा दे दिया। रिपोर्ट के मुताबिक अजीत मोहन के अचानक इस इस्तीफे के बाद कर्मचारी हडकंप की स्थिति में हैं। वहीं ये भी खबर है कि मोहन प्रतिद्वंद्वी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट (Snapchat) से जुड़ने जा रहे हैं।

अजीत मोहन जनवरी 2019 में फेसबुक इंडिया में प्रबंध निदेशक के रूप में शामिल हुए थे। उन्होंने उमंग बेदी की जगह ली थी, जिन्होंने अक्टूबर 2017 में पद छोड़ दिया था। मेटा से पहले मोहन ने चार साल तक स्टार इंडिया की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा हॉटस्टार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया है।


मेटा के ग्लोबल बिजनेस ग्रुप की उपाध्यक्ष निकोला मेंडेलसोहन का कहना है कि अजीत ने बाहर अन्य अवसर के लिए मेटा से अपने पद को छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में उन्होंने हमारे भारतीय ऑपरेशन के संचालन को आकार देने और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ताकि वे कई लाखों भारतीय व्यवसायों, भागीदारों और लोगों की सेवा कर सकें। हम भारत के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हैं और हमारे सभी काम और साझेदारी पर आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत लीडरशिप टीम हैं। हम अजीत के नेतृत्व और योगदान के लिए आभारी हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

Share:

Next Post

3 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

Thu Nov 3 , 2022
1. मोरबी हादसे पर मैनेजर का कोर्ट में बयान, कहा- भगवान की इच्छा से हुआ हादसा मोरबी (Morbi) में झूलते पुल (swinging bridge) के तार जंग लगे हुए थे। इन्हें मरम्मत के दौरान बदला नहीं गया। इनकी मरम्मत (repair) की जाती तो यह हादसा (accident) नहीं होता। यह बात मोरबी पुल हादसा मामले के जांच […]