बड़ी खबर व्‍यापार

देश का विदेशी मु्द्रा भंडार 4.854 अरब डॉलर घटकर 532.664 अरब डॉलर पर पहुंचा

– लगातार 9वें हफ्ते देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज हुई

नई दिल्ली। आर्थिक र्मोचे (economic front) पर झटका लगने वाली खबर है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) में लगातार 9वें हफ्ते भी गिरावट (9th straight week decline) आई है। विदेशी मुद्रा भंडार 30 सितंबर को समाप्त हफ्ते में 4.854 अरब डॉलर ($ 4.854 billion down) घटकर 532.664 अरब डॉलर ($ 532.664 billion) रह गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।


आरबीआई के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार में यह कमी विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति (एफसीए) में आई गिरावट की वजह से आई है। आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार 30 सितंबर को समाप्त हफ्ते में 4.854 अरब डॉलर घटकर 532.664 अरब डॉलर रह गया है। इससे पहले 23 सितंबर को समाप्त हफ्ते में यह 8.134 अरब डॉलर घटकर 537.518 अरब डॉलर रह गया था।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 30 सितंबर को समाप्त हफ्ते में एफसीए 4.406 अरब डॉलर घटकर 472.807 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 28.1 करोड़ डॉलर घटकर 37.605 अरब डॉलर रह गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 4.826 अरब अमेरिकी डॉलर पर अपरिवर्तित रहा है।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर जुलाई, 2020 के न्यूनतम स्तर पर आ गया है, जो 27 महीने का न्यूनतम स्तर है। वित्त वर्ष 2022-23 की शुरुआत के समय विदेशी मुद्रा भंडार 607 अरब डॉलर पर था। हालांकि, अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। इस लिहाज से इसमें 110 बिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट आई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 14 नये मामले, 22 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

Sat Oct 8 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14 नये मामले (14 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 22 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 410 हो गई है। हालांकि, राहत की […]