देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 14 नये मामले, 22 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14 नये मामले (14 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 22 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 410 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 11 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 1,765 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 14 पॉजिटिव और 1,751 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 06 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.7 रहा। नये मामलों में इंदौर और सागर में 4-4, भोपाल और जबलपुर में 2-2 तथा बैतूल और सीहोर में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 46 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां दो दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,773 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 66 हजार 827 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,410 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,43,543 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 22 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 102 से घटकर 94 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 35 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 07 अक्टूबर को शाम छह बजे तक 3,900 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 31 लाख, 92 हजार 837 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारत जोड़ो यात्रा में जमकर थिरके दिग्विजय सिंह, खुद को बताया 75 साल का युवा

Sat Oct 8 , 2022
भोपाल। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress’s bhaarat jodo yaatra) में शुक्रवार को अलग ही नजर देखने को मिला। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Senior leader Digvijay Singh) ढोल की थाप में जमकर थिरके। उनके साथ यात्रा में […]