बड़ी खबर व्‍यापार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.4 करोड़ डॉलर बढ़कर पहुंचा 562.9 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली/मुंबई (New Delhi/Mumbai)। आर्थिक र्मोचे (economic front) पर सरकार को राहत देने वाली खबर है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) 30 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में 4.4 करोड़ डॉलर ($ 4.4 million increased) बढ़कर 562.9 अरब डॉलर ($ 562.9 billion) पर पहुंच गया। इससे पिछले हफ्ते 23 दिसंबर को विदेशी मुद्रा भंडार 69.1 करोड़ डॉलर घटकर 562.808 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।


रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 30 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मु्द्रा भंडार 4.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 562.9 अरब डॉलर रहा है। इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 30.2 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 498.2 अरब डॉलर रह गई। हालांकि, इस अवधि में स्वर्ण भंडार का मूल्य 35.4 करोड़ डॉलर की बढ़त के साथ 41.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

आरबीआई के मुताबिक इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 80 लाख डॉलर की गिरावट के साथ 18.18 अरब डॉलर पर आ गया। इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि 5.16 अरब डॉलर पर स्थिर रही। गौरतलब है कि अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मु्द्रा भंडार बढ़कर 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च्तम स्तर पर पहुंच गया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

श्रीलंका को धूल चटा भारत ने की इंग्लैंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, अब इतिहास रचने से एक कदम दूर

Sun Jan 8 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । भारत (India) ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी20 में 91 रनों से धूल चटाकर तीन मैच की इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ भारत ने घर में लगातार सीरीज जीतने के सिलसिले को बरकरार रखते हुए 11वीं श्रृंखला अपने नाम की, वहीं श्रीलंका […]